बीडीओ-प्रधान विवाद मामला : सरकार ने बीडीओ का ट्रांसफर कर पंचायती राज विभाग में लगाया

बीडीओ

जयपुर : चाकसू पंचायत समिति की प्रधान और वहां की बीडीओ के बीच दो दिन से चल रहे विवाद में आज विराम हो गया। सरकार ने बीडीओ कृष्णा माहेश्वरी का ट्रांसफर करके उन्हें सचिवालय में पंचायती राज विभाग में असिस्टेंट कमीश्नर के पद पर लगा दिया हैं। दो दिन पहले 1 जून को जयपुर जिला परिषद में साधारण सभा की बैठक में बीडीओ कृष्णा माहेश्वरी ने चाकसू पंचायत समिति प्रधान उगंता चौधरी के पति बद्रीनारायण चौधरी पर मानसिक रूप से प्रताड़ित करने के आरोप लगाए थे। साधारण सभा की भरी बैठक में माहेश्वरी आरोप लगाते-लगाते फूट-फूट कर रोने लगी थी।

इस आरोप के बाद अगले दिन प्रधान उगंता चौधरी ने बीडीओ पर भ्रष्टाचार करने और धमकाने का आरोप लगाते हुए पूर्व में की गई शिकायतों को सार्वजनिक किया था। चौधरी ने आरोप लगाया था कि बीडीओ ने उन्हें जयपुर नगर निगम ग्रेटर की मेयर सौम्या गुर्जर की तरह घर बैठाने की धमकी दी थी। इसके अलावा पंचायत के कई कार्यो में भ्रष्टाचार करने के भी आरोप लगाए थे।

इस घटनाक्रम के बाद बीडीओ के समर्थन में जयपुर जिले के दूसरी पंचायतों में लगे बीडीओ भी उतर गए। आमेर, विराटनगर, सांभर समेत जयपुर की अन्य पंचायतों में नियुक्त बीडीओ ने कलेक्टर को एक पत्र लिखकर इस मामले चाकसू प्रधान के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। इसके बाद कलेक्टर राजन विशाल ने इस मामले की जांच के लिए जिला परिषद सीईओ को निर्देश दिए है। वहीं इस मामले में बीडीओ ने भी जिला परिषद सीईओ से उनका तबादला करवाने की मांग की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *