राजस्थान हाईकोर्ट में 6 नए न्यायाधीशों ने संभाला पद

राजस्थान हाईकोर्ट में 6 नए जजों ने लिया पदभार

जयपुर: राजस्थान हाईकोर्ट में छह नए न्यायाधीशों ने आज पद संभाल लिया है। इनमें से पांच नव नियुक्त है, जबकि एक अन्य हाईकोर्ट से स्थानान्तरित होकर आए हैं। राजस्थान हाईकोर्ट के नव नियुक्त मुख्य न्यायाधीश अकील कुरैशी ने पांच न्यायाधीशों को पद की शपथ दिलाई। जोधपुर स्थित राजस्थान हाईकोर्ट की मुख्य पीठ में आयोजित इस पदग्रहण समारोह में बड़ी संख्या में न्यायाधीश और वकील मौजूद थे।

राजस्थान हाईकोर्ट में अधिवक्ता कोटे से फरजन्द अली, सुदेश बंसल, अनूप कुमार ढंड और ज्यूडिशियल ऑफिसर कोटे से विनोद कुमार भरवानी और मदन गोपाल व्यास ने आज शपथ ली है। इन पांच नए न्यायाधीशों के साथ ही छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय से स्थानान्तरित होकर आए न्यायाधीश एमएम श्रीवास्तव को राजस्थान उच्च न्यायालय में शपथ दिलाई गई। दूसरी तरफ केंद्र सरकार ने एक अन्य अधिसूचना जारी कर राजस्थान हाईकोर्ट के न्यायाधीश संजीव प्रकाश शर्मा का पटना हाईकोर्ट में तबादला किया है। उनके स्थान पर न्यायाधीश एमएम श्रीवास्तव का यहां स्थानान्तरण किया गया है।

राजस्थान उच्च न्यायालय में अब 27 न्यायाधीश
पिछले दिनों न्यायाधीश संजीव प्रकाश शर्मा का स्थानांतरण होने और न्यायाधीश संगीत लोढ़ा के सेवानिवृत होने से राजस्थान उच्च न्यायालय में न्यायाधीशों की संख्या 21 रह गई थी। अब न्यायाधीशों के आने से राजस्थान उच्च न्यायालय में ये संख्या कुल 27 हो जाएगी। इसके बाद भी 23 पद खाली रहेंगे। हाईकोर्ट की जोधपुर मुख्यपीठ और जयपुर पीठ में जून 2021 तक मुकदमों की संख्या करीब साढ़े पांच लाख तक पहुंच गई है, लेकिन अब नए न्यायाधीश मिलने से लंबित केस के तेजी से निपटारे की उम्मीद बंधी है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *