एक ही परिवार के 11 सदस्यों ने किया रक्तदान, कुल 425 यूनिट रक्त संग्रहित

एक ही परिवार के 11 सदस्यों ने किया रक्तदान, कुल 425 यूनिट रक्त संग्रहित

जयपुर। बीस से अधिक संस्थाओं की ओर से मानसरोवर में रविवार को आयोजित संयुक्त रक्तदान शिविर में समाजसेवी नरेंद्र कुमार हर्ष के 11 परिजनों ने एक साथ रक्तदान कर एक नई मिशाल कायम की।

एक ही परिवार के 11 सदस्यों ने किया रक्तदान, कुल 425 यूनिट रक्त संग्रहित

इस रक्तदान शिविर का आयोजन, श्री मित्र भारत समाज संस्थान , राधा विशन गोसंवर्धन सेवा समिति, विप्र फाउंडेशन, नीड फाउंडेशन, सद्भावना परिवार, व्यापार मंडल मानसरोवर, शिव शक्ति मंदिर कावेरी पथ, शिव सेवा मंडल, नागरिक विकास महासमिति मानसरोवर, संदीपनी वेलफेयर सोसायटी, टीम गुलाबी ग्रीन, सेवा मंच एसएफएस, कृष्ण सरोवर वेलफेयर सोसायटी, केर्यस एटहोम, सुमन ब्लड सेंटर, श्री खांडल विप्र धाम ट्रस्ट,कंचन देवी मेमोरियल ट्रस्ट, साथी फाउंडेशन, भास्कर एनक्लेव विकास समिति, केंद्रीय कर्मचारी आवास कल्याण समिति की ओर से संयुक्त रूप से आयोजित इस शिविर में कुल 425 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया।

एक ही परिवार के 11 सदस्यों ने किया रक्तदान, कुल 425 यूनिट रक्त संग्रहित

इस अवसर पर रक्तदाताओं का सम्मान बढ़ाने हाथोज महाराज बाल मुकुंदाचार्य, सद्गुरु आश्रम टोंक के संस्थापक पंडित राजकुमार, कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष हरिप्रसाद शर्मा, पूर्व महापौर विष्णु लाटा , कांग्रेस नेता पुस्पेंद्र भारद्वाज,पूर्व कुलपति जेपी शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार गोपाल शर्मा, लोक गायिका सीमा मिश्रा, विप्र फाउंडेशन केंद्रीय परियोजना समिति के चेयरमैन महावीर प्रसाद शर्मा ,मुंबई, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विजय बासोतिया, सचिव विनोद अमन, परमेश्वर शर्मा, पर्यवेक्षक उमेश तिवाड़ी,प्रदेशाध्यक्ष राजेश कर्नल, पवन पारीक, ओमप्रकाश सेवदा, लक्ष्मण बोलिया, लादूराम चौधरी, एडवोकेट रामावतार चौधरी, पवन नटराज, मुकेश काका सहित कई पार्षद, अन्य जन प्रतिनिधि तथा बड़ी संख्या में रक्तदाता मौजूद थे। संयोग से नरेंद्र कुमार हर्ष का जन्म दिन भी था। केक काटकर जन्म दिवस की खुशियां भी बांटी गई।

एक ही परिवार के 11 सदस्यों ने किया रक्तदान, कुल 425 यूनिट रक्त संग्रहित

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *