बाहर से आने वाले को वेब पोर्टल पर सूचनाएं अपलोड करना अनिवार्य

0
825

जयपुर: राज्य सरकार ने प्रदेश में कोविड-19 महामारी में संक्रमण की दूसरी लहर के प्रसार व बढ़ते हुए प्रकोप की शृंखला को रोकने एवं नियंत्रण करने के उद्देश्य से राजस्थान में बाहर से आने वाले लोगों को राजस्थान सरकार द्वारा विकसित वेब पोर्टल (Web Portal) पर सभी सूचनाएं अपलोड करनी होंगी।

WhatsApp Image 2021 04 20 at 7.24.09 PM

गृह विभाग के प्रमुख शासन सचिव अभय कुमार ने बताया कि वेब पोर्टल के URL http://emitra.rajasthan.gov.in पर आगमन से पूर्व वेब पोर्टल पर मांगी गई सभी सूचनाएं अपलोड करना अनिवार्य होगा।

सभी वांछित सूचनाओं के साथ अनिवार्य रूप से अपलोड करनी होगी
उन्होंने बताया है राज्य में बाहर से आने वाले यात्रियों को राजस्थान में आगमन से पूर्व यात्रा प्रारंम्भ करने के 72 घण्टे के अन्दर करवाई गई RT-PCR नेगेटिव जाँच रिपोर्ट इस पोर्टल पर सभी वांछित सूचनाओं के साथ अनिवार्य रूप से अपलोड करनी होगी. जिला प्रशासन तथा विभागीय अधिकारी इस पोर्टल पर अपलोड की गई सूचनाओं की जानकारी GOVT. SSO ID > “COVID 19 STATISTICS” > “VISUAL ANALYTICS” > RERORT/STATISTICS > 0-INWARD” से प्राप्त कर सकेगें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here