इन्दिरा रसोई योजना से मिलेगा अब कोरोना संक्रमितों को निःशुल्क भोजन

इन्दिरा रसोई योजना

जयपुर : राजस्थान में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच राज्य सरकार ने अस्पताल में विभिन्न स्थानों पर भर्ती कोरोना संक्रमितों के हित में बड़ा फैसला किया है। कोरोना की इस दूसरी लहर में बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमितों को अस्पताल कोविड केअर सेन्टर व आइसोलेशन सेंटर आदि में रहना पड़ रहा है। ऐसे में इन मरीजों को पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराना बड़ी चुनौती है। इसी के मद्देनजर राज्य सरकार ने बड़ा फैसला किया है कि कोरोना संक्रमितों और उनके परिजनों को आसानी से दोनों समय भोजन उपलब्ध कराया जाए। मंत्री शांति धारीवाल ने पत्रावली पर इस बारे में मंजूरी दे दी है।

जानिए, इस तरह से लागू होगा यह फैसला :

  • इंदिरा रसोई योजना के माध्यम से कोरोना संक्रमित को निशुल्क भोजन उपलब्ध कराया जाएगा।
  • सभी सरकारी व निजी अस्पताल, आइसोलेशन सेंटर और कोविड केयर सेंटर आदि स्थानों पर भर्ती मरीजों को भोजन के पैकेट उपलब्ध कराए जाएंगे।
  • कब किस दिन कितने पैकेट की आवश्यकता है इसका संबंधित चिकित्सा अधिकारी आकलन करेंगे।
  • ये अधिकारी पैकेट की संख्या के बारे में संबंधित निकाय को बताएंगे ।
  • निकाय के आदेश पर इंदिरा रसोइयों में यह पैकेट तैयार करवाए जाएंगे।
  • इन पैकेट्स का वितरण संबंधित चिकित्सा अधिकारी के माध्यम से ही किया जाएगा।
  • प्रति पैकेट निर्धारित राशि Rs 8 मरीज से नहीं ली जाएगी।
  • यह राशि दानदाता, चिकित्सा विभाग अथवा संबंधित अस्पताल की मेडिकल रिलीफ सोसायटी वहन करेगी।
  • कोरोना संक्रमित के परिजन को भी यह पैकेट मिल सकेंगे ।
  • लेकिन परिजनों को इसके लिए निर्धारित राशि Rs 8 प्रति पैकेट देनी होगी।

स्वायत शासन विभाग ने किए आदेश जारी:
भोजन के उपलब्ध कराए पैकेट की संख्या संबंधित इंदिरा रसोई की निर्धारित क्षमता से अतिरिक्त होगी कोरोना संक्रमित और उसके परिजन को ताजा व पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराने की इस नई व्यवस्था को लागू करने के लिए स्वायत शासन विभाग ने आदेश जारी कर दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *