श्रीसर्वेधर्म संस्थान के सीकर कार्यालय का हुआ उद्धघाटन

सीकर : श्रीसर्वेधर्म संस्थान सीकर कार्यालय का उद्धघाटन पूर्व चेयरमैन मधुसुद्न भिंडा, उपखंड अधिकारी दयानंद रूहल, सीएमएचओ दिलीप कुलहरी, समाज कल्याण अधिकारी रूपाराम, रामप्रसाद जांगिड़ ने कार्यालय पर विधि विधान से पूजा अर्चना कर किया। इस दौरान दिव्यांग का सम्मान भी किया गया। इस अवसर पर मधुसुद्न भिंडा ने कहा कि संस्थान का उद्देश्य बहुत पवित्र है। महंत अशोक भार्गव ने जो बीड़ा उठाया है, दिव्यांग गरीब की मदद करने में अग्रणीय रहेंगे। सभी को नेक कार्य मे सहयोग करना है।

महंत अशोक भार्गव (योगी बाबा) ने कहा कि संस्था दिव्यांगों को सरकारी मदद की योजना दिलाने में हर सम्भव मदद करेगा व अपने स्तर पर भी सहायता करेगा। शिक्षा स्वास्थ्य बेरोज़गारी महिला व अनाथों की मदद की जिम्मेदारी लेता है। प्रान्त संयोजक अनिल भारद्वाज ने कहा कि सेवा परमो धर्म: हमे सामाजिक समरसता के साथ सेवा करनी है। गरीब, मज़दूर, दिव्यांगों को स्वामलम्बी स्वाभिमानी बनाना है। उनको शिक्षा के साथ हुनर रोजगार के लिए तैयार करना है।

दयाचंद रूहल ने कहा की सेवा को निष्ठा के साथ करना कठिन है। पशु पक्षी महिला दिव्यांग की सेवा परम् धर्म है। प्रदेश अध्यक्ष रतन लाल गोदारा, प्रदेश उपाध्यक्ष इन्दुशेखर शर्मा, नेत्रकमल मुदग्गल, ज़िला अध्यक्ष देवाशीष भारद्वाज आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *