जयपुर : सद्भावना परिवार की ओर से “राजस्थान के कलाकार” सीजन 3 के ऑडिशन का आयोजन कपिल ज्ञानपीठ स्कूल मानसरोवर में संपन्न हुआ। यह कार्यक्रम के डायरेक्टर रोहित शर्मा के निर्देशन में हुआ, जिसमे नृत्य, गायन, चित्रकला, मॉडलिंग, मेकअप आर्टिस्ट, ड्राइंग, आदि के लिए प्रतियोगी आए।
सद्भावना परिवार के डायरेक्टर मनोज पांडेय और चेयरपर्सन शिवकांता पांडे ने बताया कि इस कार्यक्रम पूरे में 500 से ज्यादा लोगो ने भाग लिया। सभी प्रतिभागियों के लिए निर्णायको का पैनल बनाया गया। जिसमे फतेह अली गायक, मीनाक्षी मेकअप आर्टिश (टोटल मेकओवर) , उद्भव लवानिया म्यूजिक कंपोजर, संतोष कुमार और आरती माथुर, राजस्थान घूमर क्वीन सीमा सेठी, आरजे राहुल जॉन, एंकर राहुल शर्मा, सोनू कुमावत, अलका श्रीवास्तव शामिल थे।सद्भावना परिवार के सदस्य चमन विजय, चित्रिशा, सुनीता यादव, सुजाता शर्मा, आदि भी उपस्थित रहे।