जयपुर : जगद्गुरु रामानंदाचार्य राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय द्वारा कोरोना महामारी से उत्पन्न विपरीत परिस्थितियों के बावजूद परीक्षाओं का समयबद्ध आयोजन कर परिणाम जारी किया गया है। परीक्षा नियंत्रक डॉ. कैलाश चंद्र शर्मा ने बताया कि विश्वविद्यालय और संबद्ध महाविद्यालयों में पढ़ रहे विद्यार्थियों के परीक्षा आयोजन के लिए कुलपति डॉ. अनुला मौर्य के निर्देशन में विश्वविद्यालय ने तत्परता दिखाई है। उन्होंने बताया कि शास्त्री प्रथम, द्वितीय व तृतीय वर्ष और आचार्य प्रथम व द्वितीय वर्ष परीक्षा 2021 का आयोजन कर परिणाम घोषित किया जा चुका है। वहीं शास्त्री—शिक्षाशास्त्री परीक्षा 20 अप्रेल से हो रही है।
विश्वविद्यालय द्वारा शिक्षाशास्त्री प्रथम व द्वितीय वर्ष की परीक्षाओं का आयोजन हो चुका है। बीए/बीएससी योग व एमए/एमएससी योग की परीक्षाओं के साथ पीजीडीसीए का आयोजन और अंकतालिकाएं भिजवाई जा चुकी है।