आरईपीसी, ब्लू पॉटरी सेंटर फॉर एक्सिलेेंस व लोजिस्टिक पार्क का अमली जामा पहनाने की कवायद तेज, जेडीए व जिला प्रशासन को दिए आवश्यक निर्देश-एसीएस वीनू गुप्ता

WhatsApp Image 2023 06 26 at 7.41.52 PM e1687790032193

जयपुर। जयपुर शहर के आसपास के क्षेत्र में राज्य से निर्यात को बढ़ावा देने के लिए राजस्थान एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल, ब्लू पॉटरी के संरक्षण व संवर्द्धन के लिए सेंटर फॉर एक्सीलेंस, लोजिस्टिक पार्क व औद्योगिक विकास से जुड़े कार्यों को तय समय सीमा में अमली जामा पहुंचाने के लिए कवायद तेज कर दी है। अतिरिक्त मुख्य सचिव माइंस, पेट्रोलियम, उद्योग और एमएसएमई वीनू गुप्ता ने सोमवार को उद्योग भवन के बीआईपी सभागार में जिला प्रशासन, जयपुर विकास प्राधिकरण, रीको, उद्योग, ब्यूरो ऑफ इण्डस्ट्रीयल प्रमोशन और संबंधित विभागों के अधिकारियों की साथ उच्चस्तरीय बैठक ली।

एसीएस उद्योग वीनू गुप्ता ने कहा कि राज्य में निर्यात को बढ़ावा देने के लिए राजस्थान एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल का गठन किया गया है। इसी तरह से ब्लू पॉटरी के संरक्षण और संवर्द्धन के लिए सेंटर फॉर एक्सीलेंस स्थापित किया जाना है। उन्होंने बताया कि जहां प्रदेश निर्यात में उत्तरोत्तर बढ़ोतरी कर रहा हैं वहीं प्रदेश से निर्यात की विपुल संभावनाएं है। इसके लिए आरईपीसी का जयपुर शहर के आसपास सुविधा उपलब्ध कराने के लिए जेडीए प्राथमिकता से भूमि उपलब्ध कराएं। इसी तरह से देश-दुनिया में राजस्थान की ब्लू पॉट्री की विशिष्ठ पहचान को देखते हुए इसके संरक्षण व संवर्द्धन के लिए जेडीए के कार्यक्षेत्र में सेंटर फॉर एक्सिलेंस स्थापित करने का राज्य सरकार ने निर्णय लिया है। उन्होंने बताया कि यह बजट घोषणा होने के साथ ही राज्य के औद्योगिक विकास में अहम् भूमिका निभाने वाले कार्य है। उन्होंने कहा कि जयपुर विकास प्राधिकरण इनके लिए जल्दी से जल्दी तय स्थान चिन्हित कर अवगत कराएं ताकि आगे की कार्यवाही आरंभ हो सके।

गुप्ता ने कहा कि राज्य से बेहतर लोजिस्टिक सेवाएं विकसित करने की अतिआवश्यकता को देखते हुए जयपुर शहर के आसपास के क्षेत्र में लोलिस्टिक पार्क के लिए स्थान चिन्हित कर उपलब्ध कराया जाना है। उन्होंने कहा कि लोजिस्टिक क्षेत्र में निवेश की भी विपुल संभावनाएं है। प्रदेा से निर्यात को प्रोत्साहित करने के लिए लोजिस्टिक सेवाओं को बेहतर बनाना होगा। लोजिस्टिक सेवाओं से औद्योगिक उत्पादों के आवागमन में बेहतर और स्तरीय सेवाएं विकसित हो सकेगी।
एसीएस गुप्ता ने प्रहलादपुरा औद्योगिक क्षेत्र में सड़क सुधार, नेवटा के पास पानी के ड्रेनेज समस्या, कुंजबिहारी पुरा औद्योगिक क्षेत्र, चाकसू के पास रीको के नए औद्योगिक क्षेत्र की संभावनाएं तलाशने के जेडीए और जिला प्रशासन को निर्देश दिए।

आयुक्त उद्योग व बीआइपी ओम कसेरा ने बजट घोषणा की क्रियान्विति के साथ ही औद्योगिक निवेश को बढ़ावा देने के लिए जेडीए व जिला प्रशासन से आवयकतानुसार भूमि शीघ्र उपलब्ध कराने पर जोर दिया। एमडी रीको सुधीर कुमार शर्मा ने रीको से संबंधित परियोजनाओं की जानकारी दी। जिला कलक्टर जयपुर प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा प्राथमिकता से आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। अतिरिक्त निदेशक जयपुर विकास प्राधिकरण आनंदी लाल वैष्णव ने जयपुर विकास प्राधिकरण क्षेत्र मेें भूमि की उपलब्धता के आधार पर चिन्हित करे जल्दी से जल्दी अवगत कराने का विशवास दिलाया। उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण कार्य को भी प्राथमिकता से कराया जाएगा। बैठक में आरईपीसी के मुख्य कार्यकारी पीआर शर्मा, बीआइपी के रेणुराज, उद्योग विभाग के अतिरिक्त निदेशक पीआर आमेरिया, रीको, बीआईपी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *