सारस्वत विकास परिषद (कुण्डीय) की ओर से होली प्रीति सम्मेलन और सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

होली

जयपुर : सारस्वत विकास परिषद (कुण्डीय) की ओर से आयोजित होली प्रीति सम्मेलन और सम्मान समारोह में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस आयोजन में दोपहर 1:00 बजे से शाम 10:00 बजे तक अविरल प्रोग्राम चलता रहा। शुरुआत स्वास्थ्य शिविर के साथ की गई जिसमें सैकड़ों सारस्वत बंधु लाभान्वित हुए। इसमें दुर्लभजी हॉस्पिटल के नामी-गिरामी सात डॉक्टरों ने अपनी सेवाएं दी। तत्पश्चात 2:00 बजे से बच्चों के मनोरंजन के लिए डांस प्रोग्राम कविता प्रोग्राम और मिमिक्री तथा ड्राइंग के प्रोग्राम रखे गए सभी बच्चों को सम्मानित करके गिफ्ट मोमेंटो इत्यादि सांत्वना पुरस्कार दिया गया। उसके बाद में नवीन को के लिए चंग का प्रोग्राम रखा गया, जिसमें समाज के सभी लोगों द्वारा डांस प्रोग्राम रखा गया और सभी के चेहरे पर उल्लास था।

प्रवक्ता शंकरलाल शर्मा ने बताया कि 7:00 बजे से सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें समाज के विशिष्ट अतिथियों का सम्मान किया गया जिनमे जिला न्यायाधीश हरिनारायण सारस्वत, पुलिस उप अधीक्षक संदीप सारस्वत, वरिष्ठ महिला पत्रकार चंद्रा ओझा, पुलिस उप निरीक्षक प्रहलाद राय सारस्वा, राजस्थान राज्य बुनकर संघ लि के अध्यक्ष पवन सारस्वत, महामंत्री, जयपुर विकास प्राधिकरण बार एसोसिएशन एडवोकेट हनुमान शर्मा के अलावा कर्मठ कार्यकर्ताओं और बाहर से आए मेहमानों का भी सम्मान किया गया। इस अवसर पर सभी संरक्षकगण राजेश सारस्वत, सत्यनारायण गुरावा, धनराज मोट, महावीर प्रसाद सारस्वा, हनुमान तावनियाँ, जगदीश सारस्वा, शिवशंकर तावनियाँ मनोज अमन, मुरलीधर तावनियाँ, गौरीशंकर कायल, दामोदर सारस्वत, कैलाश ओझा, नंदकिशोर तावनियाँ, केदार तावनियाँ, महावीर तावनियाँ , परमेश्वर तावनियाँ सहित सभी कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *