जयपुर: गुलज़ार वायलिन अकादमी द्वारा आयोजित व ध्रुव पब्लिक स्कूल के सयोजन में सबक़ के मंच पर युवा गायक अजय चौधरी ने राग यमन, शंकरा में ध्रुवपद गायन बहुत सुंदर तरीके प्रस्तुत किया व पखावज वादक प्रतीश रावत ने प्रभावी संगत की। गायिका वसुंधरा शर्मा ने तानपुरे व गायन पर साथ दिया। तबला साधक फरहान खलवा ने तीन ताल में एकल तबला वादन किया उन्होंने पेशकार, गते ओर कायदे की असरदार प्रस्तुति दी। हारमोनियम पर फैज़ान खलवा ने संगत की।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि प्रसिद्ध मांड गायिका बेग़म बतूल साहिबा (राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित) रही। सबक़ के संरक्षक उस्ताद इन्तेज़ार हुसैन ने अजय चौधरी व प्रतीश रावत को “श्रेष्ठ साधक उपाधि ” से और फरहान खलवा को उदीयमान साधक उपाधि से सम्मानित किया। संस्था के गुलज़ार हुसैन व गुलाम फ़रीद ने सभी दर्शकों का अभार व्यक्त किया।