जयपुर : पुलिस से बेखौफ बदमाशों ने जयपुर के पॉश इलाके में हिस्ट्रीशीटर पर जानलेवा हमला कर दिया। आरोपियों के हौसले इतने बुलंद थे कि वे खुलेआम फायरिंग करते हुए फरार हुए। इससे पहले बदमाशों ने हिस्ट्रीशीटर पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार कर उसे बुरी तरह घायल कर दिया। दोपहर को पॉश इलाके में हुई इस घटना से लोगों में दहशत फैल गई है। पुलिस स्टेशन से मात्र 150 मीटर दूर हुई वारदात से पुलिस पर भी सवाल उठ रहे हैं। अब तक बदमाश पुलिस की पकड़ से बाहर हैं।
पुलिस ने बताया कि कोतवाली थाने के हिस्ट्रीशीटर आसिफ अली (40) पर जानलेवा हमला हुआ है। गुरुवार दोपहर वह स्कूटी से बेटी को स्कूल लेने जा रहा था। दोपहर करीब 1.15 बजे मोती डूंगरी थाना क्षेत्र के आचार्य कृपलानी मार्ग पर बाइक सवार तीन बदमाशों ने घेर लिया।कुल्हाड़ी लेकर आए बदमाशों ने उस पर जानलेवा हमला कर दिया। तीनों आरोपियों ने पहले अपनी बाइक हिस्ट्रीशीटर आसिफ अली की बाइक के आगे अचानक लगा दी। फिर उतरते ही उस पर वार करना शुरू कर दिया। इस बीच आसिफ जान बचाने के लिए सड़क पर भागता रहा। वह पास के डेंटल क्लीनिक में भी घुसा, लेकिन बदमाशों ने उसे पकड़कर घसीट लिया। वारदात के दौरान मुख्य सड़क पर जाम लग गया और लोग जमा हो गए। भीड़ लगती देख बदमाश आसिफ को घायल छोड़कर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने बताया कि भोमियाजी की छतरी निवासी आसिफ के सिर पर घातक वार किए गए हैं। बदमाशों ने भागने से पहले लोगों को डराने के मकसद से फायरिंग भी की। हालांकि, गोली पास के मकान की बालकॉनी पर लगी है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि वारदात की जगह से केवल 150 मीटर दूर मोती डूंगरी थाना है। बताया जा रहा है कि बदमाशों को जानकारी थी कि आसिफ कितने बजे यहां से निकलेगा। थाना नजदीक होने के भी उन्होंने यहां हमला किया। यह दिखाता है कि पुलिस का डर नहीं है। घटना की जानकारी मिलते ही दो थानों की पुलिस यहां पहुंची और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू की है। घायल आसिफ को SMS हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया। हमलावरों को पकड़ने के लिए शहर भर में नाकाबंदी करवाई गई। पुलिस ने फायरिंग की जांच के लिए मौके पर एफएसएल टीम को बुलाया है।