टोंक : जिले के सदर थाना क्षेत्र में जयपुर कोटा नेशनल हाइवे पर शुक्रवार रात नाकाबंदी तोड़कर एक कार भाग निकली, जिसे पुलिस दल ने करीब डेढ़ किलोमीटर पीछा कर पकड़ा। तलाशी लेते समय पीछे से आ रहे तेज रफ्तार कंटेनर ने कार को टक्कर मार दी। इस हादसे में महिला कांस्टेबल सहित दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गई। जबकि कार में सवार पुलिस कांस्टेबल घायल हो गया। डीएसपी चंद्र सिंह रावत ने बताया कि हादसे में कडीला निवासी महिला कांस्टेबल सुमन चौधरी (35) और मौजा निवासी कांस्टेबल बिंटू चौधरी (27) की मौत हो गई। कार सवार घायल कांस्टेबल जाकिर (30) निवासी अनंतपुरा कोटा का जयपुर के एसएमएस अस्पताल में इलाज चल रहा है।
घटनाक्रम के मुताबिक, रात करीब 10 बजे पुलिस कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि जयपुर से एक व्यक्ति का अपहरण कर टोंक की ओर ले जाया जा रहा है। सूचना पर सदर थाना पुलिस ने थाने के बाहर जयपुर कोटा नेशनल हाइवे पर नाकाबंदी लगाई। नाकाबंदी के दौरान देर रात करीब 11:45 पर जयपुर से कोटा की ओर जा रही कार को चेकिंग के लिए रुकवाया तो ड्राइवर ने कार नहीं रोकी। कार नाकाबंदी तोड़कर भाग निकली।
संदिग्ध चालक ने खुद को अनंतपुरा कोटा में पुलिस कांस्टेबल बताया
कार में दो युवक सवार थे। एक गाड़ी चला रहा था तो दूसरा पीछे की सीट पर बैठा था। नाकाबंदी तोड़कर भागने पर पुलिस टीम ने संदिग्ध मानकर कार का पीछा किया। करीब डेढ़ किलोमीटर दूर बमोर पुलिया के पास जीप आगे लगाकर कार को रोका गया। कार में सवार युवक ने खुद को अनंतपुरा कोटा में पुलिस कांस्टेबल होना बताया। आई कार्ड दिखाने के बाद भी शक के आधार पर पुलिस ने उसे कार की डिग्गी खोलने के लिए कहा।
इस दौरान कार ड्राइवर से सड़क किनारे पुलिसकर्मी पूछताछ करने लगे। कार सवार कांस्टेबल जाकिर डिग्गी खोलकर महिला कांस्टेबल सुमन और कांस्टेबल बिंटू को दिखा रहा था। तभी जयपुर की ओर से आए तेज रफ्तार कंनेटर ने उन्हें चपेट में ले लिया। टक्कर से महिला कांस्टेबल सुमन चौधरी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दोनों कांस्टेबल गंभीर रूप से घायल हो गए।
दो घंटे बाद पकड़ा ड्राइवर और कंटेनर
हादसे के बाद ड्राइवर मौके से कंटेनर लेकर फरार हो गया। वहां मौजूद साथी पुलिसकर्मियों ने घायल दोनों कांस्टेबल को तुरंत इलाज के लिए सआदत अस्पताल पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर्स ने हालत गंभीर देखते हुए जयपुर रेफर कर दिया। जयपुर के एसएमएस अस्पताल में इलाज के दौरान कांस्टेबल बिंटू चौधरी ने भी दम तोड़ दिया। घायल कांस्टेबल जाकिर को इलाज के लिए भर्ती किया गया है।
हादसे की सूचना पर एसपी ओमप्रकाश, एएसपी सुभाष मिश्रा, डीएसपी चंद्र सिंह रावतजेड सदर थाना अधिकारी हरिराम वर्मा आदि मय जाब्ते मौके पर पहुंचे। जहां घटना का जायजा लिया। इसके बाद मृतक महिला कांस्टेबल के शव को पोस्टमार्टम के लिए हॉस्पिटल की मोर्चरी भिजवाया। टक्कर मारने वाले कंटेनर को दुर्घटना के करीब 2 घंटे बाद उनियारा पुलिस ने नाकाबंदी में पकड़ा। पुलिस ने कंटेनर ड्राइवर रामेश्वर निवासी राजगढ़ मध्य प्रदेश को गिरफ्तार कर कंटेनर को जब्त किया है। पुलिस ने क्षतिग्रस्त कार को भी जब्त कर थाने खड़ा करवाया है।