कोरोना रोगहरण के लिए घर- घर हनुमान चालीसा पाठ

Untitled 3 e1619421649796
  • विप्र फाउंडेशन की देशवासियों से घर-घर पाठ की अपील

जयपुर। विप्र फाउंडेशन परिवार ने कोरोना को लेकर देशभर में चल रहे हालातों के मद्देनजर कल हनुमान जयंती पर अपने-अपने घरों में हनुमान चालीसा पाठ के विशेष आयोजन की देशवासियों से अपील की है।
विप्र फाउंडेशन राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य श्रीकिशन पुजारी (सालासर धाम) ने हनुमान जयंती पर कल हनुमान चालीसा पाठ के घर-घर आयोजन की महत्ता को प्रतिपादित करते हुए कहा कि उन्हें भरोसा है कि संकटकाल से बालाजी महाराज अवश्य उबारेंगे। उन्होंने कहा कि बाबा तुलसीदासजी लिखित हनुमान चालीसा में “संकट तै हनुमान छुड़ावै, मन क्रम वचन ध्यान जो लावे” तथा “संकट कटे मिटे सब पीरा, जो सुमिरै हनुमत बलबीरा” कहा भी है।

उन्होंने जोधपुर के अधिवक्ता एवं विप्र फाउंडेशन जोधपुर जिलाध्यक्ष मुकुल अंगिरस के पिताश्री स्व.जयंती प्रसाद जी का उल्लेख करते हुए कहा कि उनकी प्रेरणा से ही हनुमान चालीसा के घर-घर पाठ का निश्चय कर देशवासियों से अपील का निर्णय किया गया। इस बीच हनुमान चालीसा पाठ आयोजन की अपील के साथ ही देशभर में पाठ आयोजन तय होने लगे है। विप्र फाउंडेशन महिला प्रकोष्ठ बांसवाड़ा की जिलाध्यक्ष कीर्ति आचार्य अपनी टीम व विप्र बंधुओं को प्रेरित करने में जुटी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *