जयपुर। राजस्थान सरकार के उपक्रम आरएचडीसी द्वारा प्रदेश के नेशनल अवार्डी व उत्कृष्ठ बुनकरों व दस्तकारों के वस़्त्र एवं परिधानों का जयपुर के चौमूं हाउस सी स्कीम में शोकेस किया जाएगा। राजस्थान स्टेट हैण्डलूम कॉर्पोरेशन की सीएमडी नेहा गिरि ने बताया कि पोस्ट कोविड महामारी की समस्याओं से जूझ रहे राज्य के हाथकर्घा एवं हस्तशिल्प वस्त्र उद्योग को समुचित विपणन प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से 15 से 19 जून तक पांच दिवसीय हैण्डलूम प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है। उन्होंने बताया कि प्रदर्शनी में उत्पादों का शोकेस व बिक्री की व्यवस्था भी होगी।
आरएचडीसी सीएमडी नेहा गिरि ने बताया कि प्रदर्शनी में डिजाईनर कोटा डोरिया व जरी की साडि़यां, ब्लॉक प्रिंटेड साडि़यां, ड्रेस मेटेरियल, बेडशीट्स, कलात्मक दोहर, दरियां, कुर्तें, प्लाजों व शर्ट आदि प्रदर्शित व बिक्री की जाएगी। उन्होंने बताया कि प्रदर्शनी अवधि में उत्पादों पर 25 प्रतिशत तक की विशेष छूट भी दी जाएगी।