पानीहाटी : पश्चिम बंगाल में पानीहाटी के इस्कॉन मंदिर में दंड महोत्सव में रविवार को गर्मी और उमस के कारण तीन श्रद्धालुओं की मौत हो गई। घटना 24 परगना जिले के बरकपुर सब डिवीजन की है। दो साल बाद हुए महोत्सव में ढाई से तीन लाख लोग पहुंच गए थे। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है। ममता ने ट्वीट कर कहा कि ”पानीहाटी के इस्कॉन मंदिर में दंड महोत्सव में गर्मी और उमस के कारण तीन श्रद्धालुओं की मौत के बारे में सुनकर व्यथित हूं।”