कई स्थानों पर अंधड़ के साथ ओले गिरे,धोद में एक की मौत

-शेखावाटी में तेज बारिश, जयपुर में भी शाम को गर्जन के साथ बरसात

0
1063

जयपुर। राज्य में मौसम ने आज अचानक मिज़ाज़ बदला। शेखावाटी क्षेत्र में तो अंधड़ के साथ तेज बरसात हुई। चूरू सहित कई इलाकों में ओले गिरने की भी खबर है। मौसम में आए इस बदलाव के बीच ही सीकर जिले के धोद कस्बे में पोस्ट ऑफिस का छज्जा गिरने से एक नीचे खड़े डाकिए की मौत हो गई। वहीं एक पति-पत्नी घायल हो गए। जिनको जयपुर रैफर किया गया है।

barish

पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से शुक्रवार को शेखावाटी में भी मौसम का मिजाज बदल गया। दोपहर बाद में बादल छा गए और हवा में भी ठंडक घुल गई। सीकर के रामगढ़, पाटन, थाई फतेहपुर सहित कई जगहो पर बारिश हुई है। जिसके बाद मौसम खुशनुमा हो गया। मौसम विभाग के विशेषज्ञों की मानें तो पश्चिमी विक्षोभ के कारण शुक्रवार को बीकानेर, जोधपुर, अजमेर, जयपुर, भरतपुर संभाग के जिलों में बादल गरजने के साथ धूल भरी आंधी व बूंदाबांदी का अनुमान था। उसी के अनुरूप सीकर में भी मौसम का मिजाज बदला। कहीं-कहीं तेज हवा चली। कुछ जगहों पर बादलों की गर्जना रही। शाम के समय कई जगहो पर बारिश हो गई। मौसम का मिजाज बदल गया। दोपहर बाद में बादल छा गए और हवा में भी ठंडक घुल गई।

मौसम विभाग ने दस दिनों में अंधड़ के साथ बारिश की भविष्यवाणी कर रखी थी। मौसम में यह बदलाव शाम होते-होते जयपुर पहुंचा। राजधानी जयपुर में भी तेज बौछारों के साथ पानी गिरा। प्रदेश के कई अन्य इलाकों में भी बारिश व मौसम के बदले मिज़ाज़ की खबर हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here