राज्यपाल कलराज मिश्र ने देखी जयपुर की रोशनी, घूम-घूमकर देखी परकोटे की सजावट और रोशनी

राज्यपाल

जयपुर। राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने राजभवन से निकलकर दिवाली पर शहरभर की रोशनी मनभर कर देखी। खास तौर पर परकोटे में जब राज्यपाल रोशनी देखने निकले, तो जिसकी भी नजर उन पर पड़ी वो देखता ही रह गया।

राज्यपाल राजभवन से निकलकर सिविल लाइंस, विधानसभा, जनपथ, अम्बेडकर सर्किल, स्टेच्यु सर्किल, पांचबत्ती, एमआई रोड, अजमेरी गेट, त्रिपोलिया बाजार, चांदपोल, जौहरी बाजार, हवामहल, रामबाग, अल्बर्ट हॉल, जेएलएन मार्ग होते हुए शहर के प्रमुख मार्गों से दीपावली की रोशनी देखते हुए गुजरे। उन्होंने अपनी कार को रुकवाकर मन भर कर रोशनी की जगमगाहट और सजावट को देखा तथा दीयों और रोशनी से सजी पिंकसिटी की तारीफ की।

राज्यपाल

राजभवन में भी लोगों से मिले

इससे पहले शाम को राजभवन में बड़ी संख्या में लोगों ने राज्यपाल से मिलकर उन्हें दिवाली की बधाई और शुभकामनाएं दीं। राजभवन में गरीबों और जरूरतमंदों को कम्बल भी बांटे। उन्होंने कहा जरूरतमंदों की सहायता मानव धर्म और सबसे बड़ी पूजा है। माँ लक्ष्मी की पूजा अर्चना की।राज्यपाल ने इससे पहले राजभवन में मां लक्ष्मी की विधिवत पूजा-अर्चना की और सभी की समृद्धि-सम्पन्नता की कामना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *