जयपुर : जयपुर राज घराने की राजकुमारी व सांसद दीया कुमारी ने सदभावना परिवार द्वारा आयोजित घूमर 2022 का पोस्टर विमोचन किया। घूमर कार्यक्रम 28 मई को मानसरोवर में होगा, जिसमें 5100 महिलाएं सामूहिक घूमर करेंगी।
इस मौके पर सदभावना परिवार की चेयर पर्सन शिवकांता पांडे, विप्र फाउंडेशन की महिला संगठन मंत्री सुनीता शर्मा, स्वाति जैन, मीना सिंगल ममता शर्मा, सुनीता यादव आदि सदस्य मौजूद रहे। राजकुमारी दीया कुमारी ने घूमर के सफल आयोजन के लिए अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की और कहा कि घूमर राजस्थान की परम्परा का प्रतीक हैं।