उदयपुर : विप्र फाउंडेशन एवं आहुति सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में श्रावण मास के उपलक्ष्य में नि:शुल्क एक दिवसीय “योग- ध्यान-साधना” शिविर का आयोजन शहर के हिरणमगरी स्थित स्वागत वाटिका में किया जाएगा। विप्र फॉउंडेशन के प्रदेशाध्यक्ष के.के. शर्मा ने बताया कि श्रावण मास में देवाधिदेव महादेव की विशेष पूजा-अर्चना होती है।
विप्र महिला मंच के प्रदेश संरक्षक अर्चना शर्मा एवं कुसुम शर्मा ने बताया कि सभी योग और ध्यान के माध्यम से महादेव का स्मरण करेंगे। क्योंकि वो ही योग के आदि गुरु है। आहुति संस्थान एवं विप्र वाहिनी के डॉ. विक्रम मेनारिया ने बताया कि नि:शुल्क ध्यान शिविर में किस प्रकार अपने “शरीर-श्वास एवं मन ” को साधते हुए योग प्राणायाम व ध्यान के माध्यम से महादेव से एकाकार कर सकें इसका विस्तार से अभ्यास कराया जाएगा। शिविर 17 जुलाई ,रविवार प्रातः 6:15 से 7:15 रहेगा।