जयपुर। राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम द्वारा मुख्यमंत्री की बजट घोषणा 2021-22 की पालना के क्रम मे कर्मचारी चयन आयोग, नई दिल्ली द्वारा आयोजित परीक्षा के परीक्षार्थियों को साधारण एवं एक्सप्रेस बसों मे निःशुल्क यात्रा सुविधा के आदेश जारी किये गये है।
राजस्थान रोडवेज मुख्यालय से सभी मुख्य प्रबन्धको को पाबन्द किया गया कि कर्मचारी चयन आयोग द्वारा 21.08.2022 को आयोजित होने वाली Combined Gradute levelExamination-2021 (Tire-III) (Descriptive Paper) परीक्षा में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थीयों को आने व जाने की सुविधा प्रवेश पत्र (Admit Card) के साथ फोटो युक्त आईडी के आधार पर एक दिवस पूर्व एवं परीक्षा के एक दिवस बाद के लिये निःशुल्क यात्रा सुविधा उपलब्ध करावें। परीक्षार्थी के गांव व शहर से परीक्षा केन्द्र तक जाने व वापिस आने के लिए सीधी बस सेवा उपलब्ध नही होने पर एक से अधिक कनेक्टींग बस का उपयोग कर सकेंगे। परीक्षार्थियों की थर्मल स्क्रीनिंग, यात्रा के दौरान मास्क की पालना पूर्णरूप से करनी होगी। हैण्ड सेनीटाइजर साथ में रखने की सलाह दी जाती है।