पूर्व विधायक भीण्डर ने जोगीतलाब घटना पर जताया दुख और प्रशासन को दी चेतावनी

WhatsApp Image 2023 09 07 at 7.45.04 PM

उदयपुर। उदयपुर के निकट जोगीतलाब गांव में एक सरकारी स्कूल में थम्बा टूटने से दो बालिकाओं की मौत पर पूर्व विधायक रणधीर सिंह भीण्डर ने दुख जताते हुए प्रशासन को चेतावनी भी जारी की है। जनता सेना संरक्षक व पूर्व विधायक रणधीर सिंह भीण्डर ने उदयपुर जिला कलक्टर को पत्र लिखकर जीर्ण-शीर्ण भवनों के लिए प्रिंसीपल को सस्पेंड करने के बजाएं भवन को दूरस्त नहीं करने वाले जिम्मेदार अधिकारी व जनप्रतिनिधियों पर कार्यवाही करने की बात कहीं।

भीण्डर ने लिखे पत्र में बताया कि कल जोगीतलाब के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में कार्यक्रम के दौरान थम्बा टूट जाने के कारण दो बालिकाओं की मृत्यु हो जाने का समाचार मिला। आपने त्वरित कार्यवाही करते हुए प्रिन्सीपल को सस्पेंड भी कर दिया। मेरे विधानसभा क्षेत्र वल्लभनगर में ऐसे कई विद्यालय हैं जिनकी छतें जर्जर हो चुकी है और कभी भी गिर सकती हैं व बार बार शिक्षा अधिकारियों के ध्यान में भी लाया गया, उप जिलाधीश को भी छात्रों ने बुलाकर चेताया व विधायक के सामने भी यह समस्या रखी गई परन्तु सभी जगह स्थिति जस की तस है।

उदाहरण के लिए बरोडिया, भीम का खेड़ा व फीला विद्यालय हैं जिनके बारे में बार-बार छात्र अभिभावक मुद्दा उठाते हैं अधिकारी व विधायक आते हैं और सप्ताह भर में समाधान का वादा करके चले जाते हैं और कुछ नहीं होता। धीरे धीरे विद्यालय भवन अगर क्षतिग्रस्त होते जायेंगे तो आप कितने शिक्षकों को सस्पेन्ड करोगे जबकि उनका इस समस्या से कोई लेना देना ही नहीं व समस्या के बारे में अधिकारियों को अवगत भी कराते रहते है। इसलिए जिला प्रशासन से निवेदन हैं कि हमारे क्षेत्र के सभी विद्यालयों को तुरन्त मरम्मत करवायें वर्ना इसके खिलाफ हमें ग्रामीणों के साथ मिलकर आन्दोलन करना पड़ेगा जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी सरकार व प्रशासन की होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *