विप्र फाउण्डेशन की सलिया इकाई का गठन

बांसवाड़ा। लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्मोत्सव पर विप्र फाउंडेशन बांसवाडा की ओर से अथर्व विधा मंदिर माध्यमिक विद्यालय सालिया में जिला अध्यक्ष योगेश जोशी की अध्यक्षता में बैठक आहूत की गई। जिसमें मुख्य अतिथि जसवंत जोशी, अति विशिष्ट बाँसवाड़ा तहसील अध्यक्ष नवनीत त्रिवेदी, संस्था प्रधान कृष्णकांत त्रिवेदी, हरीश त्रिवेदी के आतिथ्य में संपन्न हुई।

बैठक में जिलाध्यक्ष जोशी ने सरदार वल्लभ भाई पटेल के जीवन से प्रेरणा लेने का सन्देश देते हुए उन्नत समाज-समर्थ राष्ट्र के रास्ते पर चलने का आग्रह किया। हाल ही में हुई परतापुर घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए स्व.गौरव भट्ट को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। बैठक में ग्राम सालिया इकाई तहसील बांसवाडा कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें इकाई अध्यक्ष उमाकांत जोशी, उपाध्यक्ष हरीशजी, शिवशंकर व्यास, विनोद भट्ट, राजेन्द्र जोशी, महामंत्री हरीश जोशी, संगठन मंत्री दीपेश व्यास, युवा प्रकोष्ठ जिला मंत्री चिराग भट्ट, युवा इकाई अध्यक्ष धर्मेश जोशी, उपाध्यक्ष नीलेश भट्ट, महामंत्री गौरव जोशी, संरक्षक जसवंत जोशी, गणेशलाल जोशी को नियुक्त किया गया।

बैठक में हेमेन्द्र जोशी, जयेश जोशी, हार्दिक भट्ट, पूर्व भट्ट सहित विप्र समाज के प्रमुखजन उपस्थित थे। बैठक का संचालन हरीश जोशी ने किया एवं आभार चिराग भट्ट ने व्यक्त किया। ‘कल्याण मन्त्र’ के साथ बैठक का समापन हुआ।यह जानकारी जिला महामंत्री सतीश राज त्रिवेदी ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *