श्रीगंगानगर : सतलुज नदी में केमिकल युक्त पानी को सिंचाई के लिए लेने की मांग को लेकर कई संगठनों के द्वारा श्रीगंगानगर के गंगा सिंह चौक के ऊपर महापड़ाव डाला गया है। दरअसल, 13 मई को नहर बंदी की जा रही है जिससे नाराज किसानो के द्वारा कहा गया कि सतलुज नदी में जो केमिकल युक्त पानी है। सरकार उस पानी को पाकिस्तान भेजने की बजाय गंगनहर के किसानों को सिंचाई के लिए देवे।
किसानो का कहना है कि बिजाई का समय है और पानी की कमी है, ऐसे मे अगर पानी नही मिला तो नरमे, ग्वार सहित कई फसलों का बिजान नही हो पायेगा। वहीं सरकार के द्वारा बनाई गई कमेटी ने रिपोर्ट बनाई है कि यह पानी कैमिकल युक्त है जिसे पाकिस्तान भेजा जा रहा है। इस रिपोर्ट से नाराज किसानों ने गंगा सिंह चौक पर महापड़ाव डाल दिया। सैंकडो की संख्या में पंहुचे किसानों ने सरकार को चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांग नही मानी गई तो आंदोलन को तेज किया जाएगा। हालांकि कल हनुमानगढ़ में किसान संगठनों की ओर सिंचाई विभाग के अधिकारियों वार्ता भी हुई मगर वह बेनतीजा निकली।