जयपुर : मानसरोवर नागरिक विकास महासमिति मानसरोवर जयपुर द्विवार्षिक चुनाव 2022 से 2024 के चुनाव में चुनाव अधिकारी ने बताया कि द्वारिका प्रसाद गुप्ता का नामांकन पत्र गलत प्रस्तावक के कारण निरस्त किया गया है एवं खुशहाल सिंह को अध्यक्ष पद के लिए निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया है।
इसी मौके पर पूर्व अध्यक्ष डॉ एसएन जोशी, वीरेंद्र कुमार कोहली, पीके खत्री, रमेश चंद्र शर्मा, आरआर मित्तल, नीरज गर्ग, मनोज पांडे, नरेश कामरा केस मेहता, भंवर सिंह राठौड़, शेखर आलोक माथुर, पीके माथुर, अशोक सेन, बी आर तवर, भूपेंद्र भार्गव चंद्रावत, रवि व्यास, स्वीटी शर्मा, मंजू सोनी, राजेश वर्मा आदि ने निर्विरोध अध्यक्ष खुशहाल सिंह का स्वागत करते शुभकामनाए प्रेषित की।