जयपुर। प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या आज 8428 ही रही, लेकिन मौतों का सिलसिला कम नहीं हो रहा। आज भी 22 कोरोना संक्रमितों ने दम तोड़ा। अकेले जयपुर में 5 की मौत हुई है।
स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटो में जयपुर में 1944, जोधपुर में 599, गंगानगर में 509, अलवर में 390, उदयपुर में 433, अजमेर में 380, डूंगरपुर में 375 व राजसमंद में 328 संक्रमित मिले। राज्य में एक्टिव 58603 रही जबकि आज 12839 लोग रिकवर हुए।