अलवर : जिले में झाड़ियों में फेंके गए नवजात को कुत्तों ने नोच खाया। ग्रामीणों ने एएनएम को सूचना दी। उसने फौरन 108 एंबुलेंस को फोन किया। पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची। कुत्तों को हटाकर नवजात को अस्पताल ले जाया गया। अफसोस, उसे बचाया नहीं जा सका। इलाज के दौरान बच्चे ने दम तोड़ दिया। यह मामला अलवर के कठूमर के निकट नागल रूपा से भनोखर जाने वाले सड़क मार्ग का है।
रविवार सुबह करीब 5 बजे झाड़ियों में नवजात को कोई फेंक गया था। उसे कुत्ते उठाकर दूर तक ले गए। नागल रूपा की एएनएम बिमला ने बताया कि सुबह करीब साढ़े पांच बजे ग्रामीण भैरो सिंह ने सूचना दी। उन्होंने बताया कि घर के पास एक नवजात पड़ा है। उसके आसपास कुत्ते खड़े थे। कुत्ते उसे खींचकर पशुओं के चारे वाले मकान के पास ले गए।
एएनएम ने 108 एंबुलेंस को फोन करने के साथ ही पुलिस को सूचना दी। मौके पर पुलिस भी पहुंच गई। बच्चे को अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल में नर्सिंग स्टाफ ने बच्चे की अच्छे से साफ-सफाई की। एएनएम व डॉक्टरों ने इलाज शुरू किया, पर उसे बचाया न सका।