जयपुर: पिंकसिटी में परकोटे की हेरिटेज गलियों में बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू रविवार सुबह शूटिंग करने पहुंचीं। उन्होंने यहां ‘वो लड़की है कहां’ फिल्म की शूटिंग की। फिल्म के सीन चौड़ा रास्ता और लालजी सांड का रास्ता में तापसी पर फिल्माए गए। इस दौरान शूटिंग देखने के लिए काफी भीड़ इकट्ठी हो गई। भीड़ को देखते हुए बाउंसर्स के साथ-साथ पुलिस ने मोर्चा संभाल रखा था।
दिसंबर के पहली सप्ताह तक होगी जयपुर में शूटिंग
तापसी पन्नू अपने को-एक्टर प्रतीक गांधी के साथ फिल्म की शूटिंग करने जयपुर पहुंची हैं। इस कॉमेडी फिल्म की शूटिंग दिसंबर के पहले सप्ताह तक जयपुर में चलेगी। फिल्म में जयपुर की ट्रैफिक और मॉन्युमेंट्स भी नजर आने वाले हैं। जयपुर के जूनियर आर्टिस्ट को भी फिल्म में मौका दिया गया है। फिल्म में तापसी पन्नू एक सशक्त पुलिस अफसर का रोल निभा रही हैं। पन्नू ने कहा कि महिला पुलिस का रोल निभाना और कॉमेडी फिल्म करना हमेशा मेरी चेकलिस्ट में रहा है। मुझे खुशी है कि इस फिल्म में मुझे दोनों मौके एक साथ मिलेंगे। इस फिल्म में राजस्थान में पाली जिले से निकले महादेव सिंह लखावत भी प्राइमरी कैरेक्टर का रोल निभा रहे है।