नैनीताल: उत्तराखंड के चमोली जिले की उर्गम घाटी में निर्माणाधीन उर्गम-पल्ला जखोला मोटर मार्ग पर दर्दनाक हादसा हो गया। शुक्रवार शाम पल्ला गांव के पास एक मैक्स वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर गहरी खाई में गिर गया। खाई इतनी गहरी थी कि वाहन के परखच्चे उड़ गए।
जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने बताया कि दुर्घटना स्थल पर अभी तक 12 लोगों के मृतक होने की जानकारी मिली है। पांच लोग घायल हैं, जिनमें से तीन लोगों को सड़क पर लाया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, वाहन में 17 लोग सवार थे।
उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने इस हादसे पर शोक जताया है। उन्होंने मृतकों के परिजन 2-2 लाख रुपए की आर्थिक मदद देने का ऐलान किया है। साथ ही मामले की मजिस्ट्रीयल जांच के आदेश दिए हैं।
पहाड़ी पर चढ़ते हुए बिगड़ा नियंत्रण
हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस और दमकल की टीम मौके पर पहुंच गई है और रेस्क्यू शुरू कर दिया। स्थानीय लोग बताते हैं कि पल्ला गांव के पास SUV पहाड़ी पर चढ़ने का प्रयास कर रही थी, लेकिन ड्राइवर का नियंत्रण बिगड़ गया और SUV खाई में जा गिरी। जहां हादसा हुआ, वहां बरसाती नाला है जिसकी वजह से सड़क कच्ची और पथरीली है।