उदयपुर: राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) ने मंगवालर को उदयपुर जिले के डबोक में दिवाली स्नेह मिलन समारोह का आयोजन किया जहां उप चुनाव में पार्टी के उम्मीदवार रहे उदयलाल डांगी के आवास पर वल्लभनगर क्षेत्र सहित जिले भर के लोग उमड़े,इस अवसर पर RLP के राष्ट्रीय संयोजक व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल,रालोपा के प्रदेश अध्यक्ष व भोपालगढ़ विधायक पुखराज गर्ग व मेड़ता विधायक इंदिरा देवी बावरी सहित पार्टी के कई पदाधिकारी भी मौजूद रहे। अपने संबोधन में सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि वल्लभनगर कि जनता ने जो जनादेश दिया उससेRLP के पक्ष में जिस प्रकार 40 हजार से ज्यादा मत मिले उससे यह स्पष्ठ है कि मारवाड़,शेखावाटी के बाद अब मेवाड़ ने भी 2023 में व्यवस्था परिवर्तन के लिए कमर कस ली है।
उन्होंने अपने संबोधन में वसुंधरा-गहलोत पर आपसी गठजोड़ का आरोप लगाते हुए कहा कि आज इन दोनों के गठजोड़ से प्रदेश में अपराध चरम पर है और राजस्थान की बदहाल स्थिति बन गई। उन्होंने राजस्थान सरकार से पेट्रोल डीजल पर जनहित में वैट घटाने की मांग की। इससे पूर्व सांसद बेनीवाल व पार्टी के तीनों विधायको ने मारवाड़ की पगड़ी पहनाकर उदयलाल डांगी का सम्मान किया। उदयलाल डांगी को राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने प्रदेश महामंत्री का पद दिया वही मेवाड़ में संगठन के विस्तार को लेकर भी प्रभार सौंपा है।
ऑडी कार चालक के खिलाफ हत्या का मुक़दमा दर्ज करने की मांग
RLP संयोजक व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने जोधपुर में मुख्यमंत्री के दौरे से पूर्व ऑडी कार द्वारा झुग्गियों में हुई दुर्घटना को लेकर मामले में दोषी चालक के विरुद्ध इरादतन हत्या का मुक़दमा दर्ज करने की मांग की। सांसद ने कहा इस हादसे में झुग्गी बस्ती के लोगो के अलावा राहगीर भी चपेट में आये है। उन्होंने कहा कि विगत दिनों भी एक पुलिस अधिकारी के बेटे द्वारा ऐसा कृत्य जोधपुर में किया गया और पुलिस भी ऐसे मामलों में ढिलाई बरतती है। जिससे ऐसे कृत्यों की पुनरावृत्ति होती है ,सांसद ने मौके पर आरएलपी के प्रदेश उपाध्यक्ष व बावड़ी के प्रधान प्रतिनिधि राजूराम खोजा सहित कई लोगो को मौके पर भेजा।