दौसा: जिले के लालसोट क्षेत्र के करणपुरा गांव निवासी युवक बुद्धिप्रकाश की दो साल पूर्व गुमशुदगी के प्रकरण ने तूल पकड़ लिया है। मामले में गुरुवार को राज्यसभा सांसद डॉ. किरोडीलाल मीणा के नेतृत्व में धरना-प्रदर्शन किया। बड़ी तादात में पहुंचे लोगों के साथ किरोड़ी ने उद्योग मंत्री परसादीलाल मीणा के आवास का घेराव के लिए कूच करने की घोषणा की। इससे पुलिस-प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए। आनन-फानन में अतिरिक्त पुलिस जाब्ता उद्योग मंत्री के आवास के बाहर तैनात किया गया। भीड़ को रोकने के लिए नाकाबंदी की गई, लेकिन आक्रोशित भीड़ ने उद्योग मंत्री के नाम के बोर्ड को उखाडते हुए रोष व्यक्त किया।
हालांकि घेराव के दौरान उद्योग मंत्री बंगले पर नहीं थे। इस पर डॉ. किरोड़ीलाल भीड़ के साथ हाईवे पर ही बैठ गए। इसके बाद मौके पर मौजूद एसडीएम व डिप्टी एसपी के साथ सांसद की वार्ता हुई। जिसमें डिप्टी एसपी शंकरलाल मीणा ने कहा, यदि लापता युवक बुद्धिप्रकाश जीवित है तो उसे जल्द से जल्द लाने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने युवक का पता लगाने के लिए लालसोट पुलिस टीम के पुणे जाना बताया। जहां कार्रवाई के आश्वासन के बाद धरना-प्रदर्शन खत्म हुआ।
डॉ किरोड़ीलाल मीणा ने धरने में उद्योग मंत्री परसादी लाल मीणा पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि उद्योग मंत्री को नैतिकता के आधार पर दिनभर भी पद पर रहने का हक नहीं है, ऐसे में उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए। लालसोट क्षेत्र में बदतर हालात हो गए हैं। पिछले दिनों में चोरी, लूट और डकैती की जितनी घटनाएं लालसोट क्षेत्र में हुई हैं उतनी पूरे राजस्थान में कहीं भी नहीं हुई। सांसद ने भ्रष्टाचार को लेकर उद्योग मंत्री को घेरते हुए कहा लालसोट के सरकारी ऑफिसों में बिना रिश्वत के लोगों के काम नहीं होते। किरोड़ी ने कहा या तो पुलिस वाले भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने का उपाय करें। उन्होंने कहा मैं जेल जाने के लिए तैयार हूं लेकिन किसानों और युवाओं को दूसरों के हाथों लुटने नहीं दूंगा। दो साल से लापता युवक बुद्धिप्रकाश के पिता व उसकी पत्नी को न्याय दिलाने की जिम्मेदारी लालसोट की जनता की है।
वायरल हुआ था मंत्री परसादी का वीडियो
गुमशुदा युवक को बरामद करने की मांग को लेकर परिजन पिछले दिनों उद्योग मंत्री परसादीलाल मीणा के पास गुहार लगाने पहुंचे थे। जहां मंत्री ने युवक के परिजनों को डांट-फटकार लगाते हुए शिविर से बाहर निकलवा दिया था। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होने के बाद मंत्री की खूब किरकिरी हुई थी।