मेहंदीपुर। प्रदेश के ब्राह्मणों में भी स्थानीय निकाय और पंचायत राज संस्थानों में आरक्षित वर्ग के समान आरक्षण और अन्य सुविधाएं देने के लिए प्रदेश सरकार के समक्ष ताल ठोक दी है। विप्र फाउंडेशन के बैनर तले मेहंदीपुर में आयोजित विप्र महाकुंभ में जुटे ब्राह्मणों ने राज्य सरकार के समक्ष यह मांग रखी। ब्राह्मणों ने सरकारी भर्ती परीक्षाओं में लगातार हो रही धांधली पर भी अपना आक्रोश व्यक्त करते हुए उच्च स्तरीय जांच तथा पीड़ित बेरोजगारों को इंसाफ की मांग की हैं।
विप्र फाउंडेशन के संभाग स्तर पर भरतपुर संभाग के हुए पहले विप्र महाकुंभ में रविवार को जुटी हजारों की भीड़ का गुस्सा मंदिर माफी की जमीनों पर हो रहे अतिक्रमणों तथा इन्हें लेकर हो रहे अत्याचारों को लेकर भी था। ब्राह्मणों ने मंदिर माफी की जमीनों को मुक्त करवा राजस्व रिकार्ड में पुजारी का नाम अंकित करने की मांग उठाते हुए साफ चेताया कि बर्दास्त नहीं किया जाएगा। समाज की इन सभी पीड़ाओं का निराकरण नहीं निकला तो आंदोलन भी करना पड़े तो करेंगे।
मेहंदीपुर घोषणा पत्र
इसके अलावा विप्र महाकुंभ में समाजोत्थान की अनेक कल्याणकारी योजनाओं की घोषणा करते हुए उपस्थित जनों से भी समाज में व्याप्त कुरूतियो को त्यागने का आग्रह किया गया। महाकुंभ में हुई सारगर्भित चर्चा के अंत में मेहंदीपुर घोषणा पत्र भी पारित किया गया।
संभाग स्तरीय अगला महाकुंभ सागवाड़ा में
विप्र फाउंडेशन जोन 1 डी के प्रदेशाध्यक्ष वेद प्रकाश उपाध्याय ने संभाग स्तर पर सम्मेलन आयोजित करने के कारणों पर प्रकाश डाला तथा बताया कि जयपुर में होने वाले विराट महाकुंभ से पहले पांच संभागों में इस तरह के महाकुंभ और होंगे। इस कड़ी में 26 मार्च को आदिवासी अंचल सागवाड़ा में विप्र महाकुंभ होगा उसकी तैयारियां चल रही हैं।
विप्र फाउंडेशन की शानदार विकास यात्रा
विप्र फाउंडेशन के संस्थापक सुशील ओझा, राष्ट्रीय अध्यक्ष राधेश्याम गुरुजी ने संगठन की 14 वर्षो की विकास यात्रा की संक्षिप्त में जानकारी देते हुए कहा कि ब्राह्मणों के इस ऐतिहासिक आयोजन में उपस्थित दिग्गज नेताओं ने भी सार्थक चर्चा की सदैव सराहना की है। समाज के इन नेताओ ने सामाजिक सरोकारों में अग्रणी भूमिका के लिए विप्र फाउंडेशन की सराहना भी की।
वक्फ बोर्ड की तरह हिंदू रिलीजियस एक्ट बने- तिवाड़ी
विप्र महाकुंभ को संबोधित करते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता घनश्याम तिवाड़ी ने देवस्थान के अधीन मंदिरों को पुजारियों को सौंपने की मांग उठाते हुए कहा कि बड़े मंदिरों से होने वाली आय को छोटे मंदिरों के रखरखाव व उनके पुर्ननिर्माण पर खर्च की जानी चाहिए। तिवाड़ी ने वक्फ बोर्ड की तरह हिंदू रिलीजियस एक्ट बने। जलदाय मंत्री महेश जोशी ने समाज उत्थान के निर्णयों पर सहमति जताई साथ ही ब्राह्मण समाज हित में किए सरकार के कामकाज को गिनाया।
ब्राह्मण एक दूजे की बुराई करना छोड़े – रघु शर्मा
गुजरात प्रभारी एवम् पूर्व मंत्री डॉक्टर रघु शर्मा ने समाज की ओर से उठाई मांगों का समर्थन करते हुए कहा कि सरकार से टोकन मनी पर जमीन दिलवाने को तैयार हैं। उन पर छात्रावास बनने चाहिए। उन्होंने एक दूसरे की बुराई छोड़ने पर भी बल दिया।
इन्होंने भी रखी अपनी बात
समाज कल्याण बोर्ड की अध्यक्ष अर्चना शर्मा, महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष ममता शर्मा, कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव वल्लभ, विप्र फाउंडेशन के संरक्षक विधायक धर्म नारायण जोशी, अभिनेष महर्षि,राकेश पारीक, कांग्रेस नेता पुष्पेंद्र भारद्वाज ,पूर्व सांसद पंडित रामकिशन, पूर्व विधायक शंकर शर्मा आदि ने अपनी बात रखी।
इनकी भी रही उपस्थिति
खादी बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष अनिल पारीक, संरक्षक रमेश राजोरिया व रतन लाल आजाद,पूर्व जिला प्रमुख विनोद शर्मा, विनोद बिहारी शर्मा, महंत नरेशपुरी के प्रतिनिधि जगदीश पुरी सचिव एम के माथुर बर्फानी बाबा, प्रकाश दासजी महाराज,हरेंद्रानंद महाराज,पीसी बोहरा धौलपुर, राजस्थान ब्राह्मण महासभा से गोविंद जोहरी, महेंद्र पारीक सहित कई राजनेता व गणमान्य जन उपस्थित थे।
संगठन ये प्रमुख पदाधिकारी भी रहे उपस्थित
विप्र फाउंडेशन से पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष महावीर प्रसाद शर्मा, राष्ट्रीय संगठन महामंत्री सीए सुनील शर्मा , राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राधेश्याम सिखवाल,विप्र वाहिनी की राष्ट्रीय प्रमुख चंद्रकांता राजपुरोहित, राष्ट्रीय सचिव विनोद अमन, परमेश्वर शर्मा व विष्णु पारीक, जोन 1 के अध्यक्ष राजेश कर्नल सहित अनेक राष्ट्रीय तथा प्रदेश पदाधिकारी उपस्थित थे। विप्र फाउंडेशन करौली के युवा जिलाध्यक्ष सत्येंद्र शर्मा ने स्वागत भाषण तथा अशोक पाठक ने आभार प्रकट किया।
101 गरीब कन्याओ की शादी करवाएगा बालाजी मंदिर ट्रस्ट
विप्र महाकुंभ में बालाजी सिद्धपीठ महंत नरेशपुरी ने आशीवाद स्वरूप अपना संदेश भेज शुभकामना प्रेषित की ओर101 ब्राहण समाज की कन्याओ शादी की घोषणा की।