घाटी में मुठभेड़ पर जाते समय पलटी आर्मी वैन, राजस्थान के 2 जवान शहीद

घाटी में मुठभेड़ पर जाते समय पलटी आर्मी वैन, राजस्थान के 2 जवान शहीद

दौसा: जम्मू-कश्मीर के शोपियां में चल रही मुठभेड़ के मोर्चे पर जा रही आर्मी वैन दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इसमें राजस्थान के दो जवान शहीद हो गए। इनमें दौसा जिले रहने वाले जवान पवन सिंह गुर्जर और अलवर के हवलदार राम अवतार शामिल हैं। सेना के जवान पवन महुवा उपखंड की तालचिड़ी ग्राम पंचायत के कंचनपुर गांव के रहने वाले थे, जबकि अलवर के जवान हवलदार राम अवतार उजौली गांव कोटकासिम के। हालांकि प्रशासन को अभी तक इसकी अधिकृत सूचना नहीं मिली है, लेकिन मीडिया रिपोट्‌र्स के अनुसार वैन पलटने से यह हादसा हुआ।

बताया जा रहा है कि शोपियां में चल रही मुठभेड़ में मोर्चा संभालने के लिए राष्ट्रीय रायफल्स 44 के जवान सेना की गाड़ी जा रहे थे। रास्ते में वाहन चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया और वैन रोड से फिसलकर पलट गई। हादसे के बाद घायल जवानों को तत्काल वहां के जिला हॉस्पिटल पहुंचाया गया, जहां कुल तीन जवानों को मृत घोषित कर दिया गया। इनमें से दो राजस्थान के थे, जबकि तीसरा जवान हरियाणा का रहने वाला बताया जा रहा है।

मुठभेड़ में 4 आतंकी ढेर
जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले के बडीगाम इलाके में गुरुवार को आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ में 4 आतंकी मारे गए। मारे गए आतंकियों की पहचान अभी नहीं हो पाई है। सुरक्षा बल अभी भी सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *