– मुख्यमंत्री गाइड लाइन की पालना ना होने व बढ़ते केसों से चिंतित
जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में हो रही लगातार बढ़ोतरी पर चिंता प्रकट करते हुए कहा कि जब तक सभी प्रदेशवासी कोरोना प्रोटोकॉल की सही तरीके से पालना नहीं करेंगे तब तक कोरोना संक्रमण की चैन नहीं टूट पाएगी।
गहलोत ने ट्वीट जारी कर कहा कि प्रदेश सरकार केन्द्र सरकार के साथ दवाइयों और ऑक्सीजन की सप्लाई के लिए लगातार संपर्क में है,लेकिन मुख्य बात यह है कि जब तक आमजन जन अनुशासन पखवाड़े की गाइडलाइंस और कोरोना प्रोटोकॉल का अच्छी तरह से पालन नहीं करेंगे तब तक इस घातक कोरोना संक्रमण पर काबू पाना संभव नहीं होगा।