सीकर: कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को लेकर राजस्थान के सीकर जिले के खाटूश्यामजी मंदिर को अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया गया है। अगले आदेश तक खाटूश्यामजी मंदिर बंद रहेगा। खाटू नगरी में बाहर के लोगों की एंट्री नहीं होगी। कोरोना संक्रमण के चलते मंदिर कमेटी और जिला प्रशासन ने यह फैसला लिया है। खाटू कस्बे में बढ़ते संक्रमण के चलते पहले मंदिर को एकादशी, द्वादशी और रविवार को बंद रखने का निर्णय मंदिर कमेटी ने किया था। पिछले गुरुवार कस्बे में एक साथ 50 से ज्यादा कोरोना संक्रमित मिलने पर मंदिर को मकर सक्रांति तक बंद किया गया था। फिलहाल खाटू कस्बे में कोरोना के अब तक 132 केस मिल चुके हैं। बुधवार को भी यहां 44 पॉजिटिव केस मिले थे।
श्री श्याम मंदिर कमेटी अध्यक्ष शम्भू सिंह चौहान ने बताया कि खाटूश्यामजी में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए मंदिर कमेटी ने आगामी आदेशों तक मंदिर के कपाट बंद रखने का फैसला लिया है। कोरोना संक्रमण का खतरा टलने के बाद मंदिर में आमजन की दर्शन व्यवस्था शुरू की जाएगी। प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच नए साल के मौके पर करीब 5 दिनों में मंदिर में लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं ने दर्शन किए थे। जिसके बाद चिकित्सा विभाग ने यहां रैंडम सैंपलिंग करवाई।