जयपुर। राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम द्वारा REET परीक्षा 2021 की तरह राजस्थान पुलिस कॉस्टेबल भर्ती परीक्षा -2021 में लगभग 18 लाख अभ्यार्थीयों की अत्यधिक संख्या को देखते हुए राजस्थान रोडवेज के सीएमडी संदीप वर्मा ने परिवहन आयुक्त को आज पत्र लिखकर रोडवेज के सीमित बेडे को दृष्टिगत रखते हुए राजस्थान पुलिस कॉस्टेबल भर्ती परीक्षा राज्य सरकार की सामान्य व्यवस्था (जिसमें परीक्षा के एक दिन पूर्व एवं एक दिन बात तक की निःशुल्क यात्रा सुविधा की व्यवस्था हैं) में संशोधन करते हुए परीक्षा दिनांक से 3 दिन पूर्व एवं 3 दिन बाद तक के आदेश जारी किये जावें, जिससे अभ्यार्थियों को सुचारू रूप से परिवहन सुविधा उपलब्ध करायी जा सकें।
कॉस्टेबल भर्ती परीक्षा अभ्यार्थियों के लिये परीक्षा से 3 दिन पूर्व एवं 3 दिन बाद तक निःशुल्क यात्रा सुविधा उपलब्ध कराने के लिये सीएमडी रोडवेज ने परिवहन सचिव को लिखा पत्र
