परशुरामजी की महाआरती के साथ विप्र सेंटर फॉर एक्सीलेंस का निर्माण कार्य विधिवत प्रारम्भ

विप्र

जयपुर। विप्र फाउंडेशन के जयपुर में बनने जा रहे सेंटर फॉर एक्सीलेंस भवन का निर्माण कार्य परशुराम जन्मोत्सव से विधिवत प्रारम्भ हो गया। इस अवसर पर महाआरती का भी आयोजन रखा गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में नेपाली मारवाड़ी ब्राह्मण सेवा संघ के पूर्व अध्यक्ष ओम प्रकाश जोशी थे। जोशी ने इस अवसर पर भवन के लिए 11 लाख तथा शिक्षा निधि के लिए एक लाख रुपए देने की घोषणा भी की तथा भरोसा दिलाया कि समाज के इस प्रकल्प में धन की कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी। महाआरती के बाद जयपुर ग्रेटर के जिलाध्यक्ष मनोज पाण्डे के नेतृत्व में जिला कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण भी हुआ।

विप्र

मानसरोवर स्थित सेंटर फॉर एक्सीलेंस भूमि स्थल पर हुए महाआरती व शपथ ग्रहण समारोह में विफा के प्रदेशाध्यक्ष राजेश कर्नल, संरक्षक ओम प्रकाश सेवदा, राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य तरूण भारती, महासचिव सतीश शर्मा, अजय पारीक व पंकज दीक्षित, कोषाध्यक्ष नरेन्द्र हर्ष, उपाध्यक्ष अजित गौड़, रजनीकांत शर्मा और धर्मेंद्र शर्मा, सचिव प्यारेलाल, पुष्पेन्द्र शर्मा, युवा के प्रदेशाध्यक्ष पवन शर्मा नटराज, महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष भारती शर्मा व महामंत्री सुनीता शर्मा, समृद्धि शर्मा, पार्षद मुकेश काका, पार्षद अंशु शर्मा, युवा के आशीष गौतम, दीपक बागड़ा, विष्णु शर्मा, हितेश शर्मा, पल्लवी शर्मा, जयपुर ग्रेटर के महासचिव सुशील शर्मा पीरनगर व राजेन्द्र शर्मा, जयपुर देहात अध्यक्ष नाथूलाल शर्मा, बार एसोसिएशन जयपुर के महासचिव मनोज शर्मा, अरूण शर्मा, ममता शर्मा, रंजीता गोस्वामी, स्नेह गौतम, मीनू शर्मा, रीना शर्मा, नीलू शर्मा, समता शर्मा, दीप्ति शर्मा, राजकुमार शर्मा, पत्रकार संजय त्रिवेदी, गिरीश शर्मा, अनिल शर्मा, अशोक शर्मा, ज्ञान प्रकाश शर्मा, विनोद शर्मा, दिलीप भारद्वाज,प्रदीप शर्मा, एडवोकेट श्री कृष्ण शर्मा, एडवोकेट विनोद शर्मा, एडवोकेट रमेश शर्मा ,अशोक भारद्वाज ओमप्रकाश तिवाड़ी सहित बड़ी संख्या में समाज के महिला-पुरुष उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *