एक तरफ किसानों को परेशान कर, दूसरी तरफ सम्मेलन कर किसानों की हितैषी बनने का ढोंग नहीं करें कांग्रेस – भीण्डर

जयपुर : कांग्रेस के वल्लभनगर में किसान सम्मेलन पर तंज कसते हुए वल्लभनगर पूर्व विधायक व जनता सेना राजस्थान संरक्षक रणधीर सिंह भीण्डर ने कहा कि कांग्रेस अब किसान सम्मलेन कर रही है, जबकि किसानों के लिए चुनाव से पूर्व किये गये वादों में से एक भी पूरा नहीं कर पाई है।

भीण्डर ने बताया कि किसानों को सम्पूर्ण कर्ज़ मुक्त करने वाली सरकार के नुमाइंदे ही आज सरकार के अधिकारियों द्वारा उनकी ज़मीनों को नीलाम कर रहे हैं, क़र्ज़ मुक्त करने की बात तो वह भूल ही गये है। बिजली चोरी का नाम देकर किसानों से वीसीआर के नाम से लाखों रुपये वसूले जा रहे है। बिजली सात घंटे के वादे के बजाय 3-4 घंटे ही दी जा रही है वो भी बार-बार ट्रिप हो जाती है। किसानों का एक मात्र सहारा ट्रेक्टर होता है परन्तु डीजल के भाव इतने बढ़ा दिये कि प्रत्येक किसान को कम से कम एक लाख रुपये प्रति वर्ष आर्थिक भार पड़ रहा है।

उन्होंने आगे कहा कि दूध के भाव कम कर दिये गये हैं जबकि पशु आहार मंहगा कर दिया है। डोडा चुरा नष्ट किया जा रहा है, परन्तु उसके बदले में दिये जाने वाली राशि दो साल से बकाया है। एक तरह से किसान को हर तरह से परेशान किया जा रहा है दूसरी तरफ ऐसे सम्मेलन करके कांग्रेस किसानों के सामने हितकारी दिखने का ढोंग कर रही है।

gandhi advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *