कांग्रेस ने कभी आम आदमी की तरफ ध्यान नहीं दिया- जेपी नड्डा

नड्डा

श्रीगंगानगर : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्‌डा मंगलवार को श्रीगंगानगर के सूरतगढ़ जिले में पहुंचे। सभा को संबोधित करते हुए नड्‌डा प्रदेश की गहलोत सरकार पर जमकर बरसे। उन्होंने चुनावी वायदे पूरे नहीं कर पाने के लिए कांग्रेस को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि कांग्रेस हमेशा झूठ की खेती करती है। कभी भी आम आदमी की तरफ ध्यान नहीं दिया जाता है। उनका कहना था कि कांग्रेस झूठ की इसी परम्परा को वर्षों से निभाती चली आ रही है। नड्डा ने हिमाचल प्रदेश के अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि कांग्रेस ने सत्ता में रहते हिमाचल में सड़क बनाने का दावा किया। सड़क बनाने की शुरुआती तैयारी कर ली जाती लेकिन चुनाव जाते ही काम बंद हो जाता। अगले चुनाव में ही कांग्रेस को सड़क की याद आती।

वहीँ, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा कि राजस्थान महिला अत्याचार में आगे बढ़ता जा रहा है। दंगों पर भी कोई रोक नहीं लग रही है। पिछले कुछ ही समय में इलाके में कई दंगे हुए हैं। प्रदेश के अलग-अलग जिलों में छोटे-छोटे कारणों से बड़े दंगे हुए लेकिन आरोपियों पर बड़ी कार्रवाई अब तक नहीं हो पाई है। प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने नड्‌डा को विश्वास दिलाया कि आने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा कार्यकर्ता पूरी ताकत के साथ काम करेंगे और संभाग की सभी 24 सीट जीतकर पार्टी को राज्य में बड़ी जीत दिलाएंगे। कार्यक्रम में विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता राजेंद्र राठौड़, पूर्व मंत्री सुरेंद्रपालसिंह टीटी, डॉ.रामप्रताप सहित कई लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *