जयपुर: सीएम अशोक गहलोत के पॉजिटिव होने के बाद उनकी पत्नी सुनीता गहलोत भी पॉजिटिव मिली हैं। जयपुर ग्रामीण से सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री राज्यवर्द्धन सिंह राठौड़ और राजसमंद से विधायक दीप्ति माहेश्वरी की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
राजस्थान में सोमवार को एक्टिव मरीजों की संख्या 25,088 हो गई। सबसे ज्यादा 12,238 केस केवल जयपुर में हैं, जो कुल एक्टिव केसों का 49 फीसदी है। जयपुर के अलावा जोधपुर, अलवर ऐसे जिले हैं, जहां एक्टिव केसों की संख्या एक हजार से ज्यादा है। सबसे कम 2 एक्टिव केस जालौर में मिले हैं।