पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों पर सीएम गहलोत ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना

CM Gehlot targets central government on rising prices of petrol and diesel

जयपुर। चुनाव खत्म होने का इंतजार देख रही तेल कम्पनियों ने 4 मई से अपने रंग दिखाने शुरू कर दिए। आज भी राजधानी जयपुर में पेट्रोल 24 पैसे और डीजल 31 पैसे महंगा हुआ है। इसको लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि जब तक पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव चल रहे थे, मोदी सरकार ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया, जबकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें रोज बदल रही थीं।

जनता पर महंगाई का बोझ
मुख्यमंत्री ने कहा कि चुनावों के नतीजे आते ही केन्द्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाकर महामारी से ग्रस्त जनता पर महंगाई का बोझ डालना प्रारम्भ कर दिया। केन्द्र सरकार को पेट्रोल-डीजल पर टैक्स घटाकर पहले से ही परेशान जनता को राहत देनी चाहिए। यूपीए सरकार के मुकाबले मोदी सरकार डीजल-पेट्रोल पर कई गुना अधिक टैक्स वसूल रही है जिसके कारण लगातार महंगाई बढ़ रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *