करौली : करौली में अपना कर्तव्य निभाते हुए 4 लोगों की जान बचाने वाले कांस्टेबल नेत्रेश शर्मा से सीएम अशोक गहलोत ने फोन पर बात कर उन्हें शाबाशी दी। साथ ही नेत्रेश को हेड कांस्टेबल के पद पर पदोन्नत करने का निर्णय किया है। सीएम गहलोत ने कहा कि अपनी जान की परवाह ना कर कर्तव्य निभाने वाले नेत्रेश का कार्य प्रशंसनीय है।
उल्लेखनीय है कि करौली में नववर्ष के अवसर पर बाइक रैली पर पथराव के बाद उपद्रवियों ने कई दुकानों काे फूंक दिया था। बाजार में खरीदारी करनी आई दो महिलाएं बचने के लिए पास के एक मकान में छुप गईं। मकान भी चारों ओर से आग की लपटों में घिर गया तो महिलाएं व उनके साथ मौजूद बच्चा रोने लगा तो अपनी जान कि परवाह किये बिना कांस्टेबल नेत्रेश शर्मा ने उन्हें बचाया था, उसके बाद से ही उस घटना के वीडियो और फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो गए थे।