जोधपुर : महामंदिर श्रीमाली ब्राह्मण समाज की ओर से आयोजित बालकों का संस्कार शिविर श्लोक वाचन, मंत्रोच्चारण तथा योग ज्योतिष प्रशिक्षण से बहुत ही उपयोगी तथा उपलब्धिप्रद सिद्ध हो रहा है। संयोजक चंद्रशेखर दवे ने बताया कि सदाचार पूर्ण जीवन हेतु नैतिक मूल्यों को संस्कार शिविर में सिखाया जा रहा है। योगासन से निरामय सुदीर्घ स्वास्थ्य लाभ विधि, नियमपूर्वक दिनचर्या द्वारा तेज ओजपूर्ण अलौकिक जीवन निर्माण, वेदांग ज्योतिष शास्त्र सरलतापूर्वक परिचय तथा सनातन वैदिक धर्म की शाश्वत आनंदप्रद जीवन पद्धति को क्रमशः विकसित करने के सार्थक प्रयास किये जा रहे है।
अध्यक्ष कैलाश श्रीमाली ने बताया कि बालकिओं तथा महिलाओं हेतु भी गीता-स्तोत्र पाठ, मंगल- गीत, जनेऊ, विवाह, रातीजोगा, देव पितृ मंगलगीत प्रशिक्षण भी दक्ष अनुभवी महिला मण्डल महामंदिर द्वारा 3 जून सायं 6:30 से 7:30 आयोजित है। महिला अध्यक्ष संगीता दवे, कार्यकारिणी पदाधिकारी सिम्पी, काजल, प्रेरणा ठाकुर एवं गीता स्तोत्र की प्रशिक्षक रिद्धि दवे इसको मनोयोग पूर्वक संचालित करेगी। प्रातः 7:30 से 9:30 शिविर में इन्द्र दाल ठाकुर, ओमप्रकाश दवे, संतोष व्यास सहयोगपूर्ण उपस्थित होकर सेवा प्रदान कर रहे है।
योगाचार्य दिनेश ठाकुर, पं विनीत दवे, पं आनन्द व्यास तथा पं कपिल बालकों को श्लोक मंत्र ज्योतिष ज्ञान विज्ञान सिखा रहे है। शिविर में धर्म परायणश्रद्धेय राजेंद्र कुमार व्यास पाल ने योग्य बालकों को रूद्राष्टाध्यायी, दुर्गासप्तशती, विष्णुसहस्त्र नाम सहित उपयोगी धर्मशास्त्र भेंट किए। समाज सचिव रमेश जोशी ने पालजी का पुण्यकर्म कार्य हेतु अभिनंदन किया।