कला – संस्कृति, शिक्षा व खेल क्षेत्र की हस्तियों जयपुर रत्न सम्मान से नावाजी गयी

0
1267
जयपुर :  प्रताप नगर स्थित निर्मला ऑडिटोरियम में शनिवार को जयपुर रत्न सम्मान समारोह सीजन 3 का आयोजन कोविड की गाइड लाइन को फ़ॉलो करते हुआ , इस समारोह में कत्थक कलाकार, सितार वादक, गजल, लोकगीत आदि द्वारा राजस्थान की सभ्यता और संस्कृति को प्रदर्शित किया गया ।
FB IMG 1618154598212
जयपुर रत्न सम्मान समारोह की आर्गेनाइज़र अंबालिका शास्त्री,एमएफए डॉ पवनकुमार पारीक, जगदीश पारीक और रिंकु सिंह गुर्जर ने बताया की इस समारोह में मानव जीवन के विभिन्न क्षेत्रों कला -संस्कृति, शिक्षा, समाजसेवा, खेल, प्रशासनिक सेवा, उद्योग व्यापार, आदि में अपने कार्यों से उल्लेखनीय उपलब्धियाँ अर्जित करने वाली हस्तियों का सम्मान किया गया । सम्मान स्वरुप इन हस्तियों को सर्टिफिकेट व स्मृति चिन्ह भेट कर अभिनंदन किया गया ।
FB IMG 1618154576891
समारोह में जयपुर सांसद रामचरण बोहरा, पद्मश्री श्री गुलाबों सपेरा, रितु राठी ,पूनम खंगारोत, हर्षिता शर्मा, पदम शर्मा, शालिनी शर्मा, चन्द्रकला गोठवाल,डॉ वत्सना कसाना, प्रेरणा कुलश्रेष्ठ, रूबी खाँन, सिमरीत कौर, डॉ सुदर्शन राव, भगवत कटारा,सुनिता सिंघवी,गोवर्धन सिंह अतिथि के रूप में मौजूद रहे,कार्यक्रम में सभी लोगो को काढ़ा वितरण, मास्क वितरण, और सेनेटाइज़र वितरण किया गया और डॉ जगदीश पारीक के द्वारा प्रिवेटिव हेल्थ पर सेमिनार दी गयी ।
FB IMG 1618154551626
कार्यक्रम को प्रमोट करने के लिए कार्यक्रम के ब्रांड एंबेसडर जगदीश पारीक और करिश्मा हाडा मौजूद रहें। एमएफए डॉ पवनकुमार पारीक ने हेल्प इंडिया संस्थान के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि शिक्षा,प्रीवेंटिव हेल्थ,मदद एवं रोजगार के नायाब तरीके से आत्म निर्भर भारत की मुहिम आगे बढ़ रही है।  कार्यक्रम की मार्केटिंग पार्टनर गुरिश आई एम ए कंपनी की तरफ से तथा कार्यक्रम की फोटोग्राफी कंटोर इंडिया ग्रुप की तरफ से की गयी, कार्यक्रम में राजस्थानी कल्चर को दर्शाते हुए सभी चयनित अवार्डीयों का स्वागत किया गया, कार्यक्रम का मंच संचालन प्रीती सक्सेना और विष्णु पारीक जी द्वारा किया गया।।
इससे पूर्व कोविड के दौरान राष्ट्र ने जिन प्रतिभाओं को खोया है उनके लिए श्रदांजली सभा रखी गयी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here