जयपुर: नेट थिएट पर 17 जून को शाम 7:30 बजे रंग महल कार्यक्रम में राजस्थानी मांड के रंग मैं राजस्थान के सुप्रसिद्ध मांड गायक जोधपुर के बनारसी बाबू प्रस्तुति देंगे।
अपनी मधुर आवाज में राजस्थानी मांड की विभिन्न गायन शैली की प्रस्तुति देकर राजस्थानी मांड से रूबरू कराएंगे l इनके साथ तबले पर अकबर हुसैन और हारमोनियम तथा गायन पर महिंद्र जौहरी सुरीली संगत करेंगे l