वाणियातलाई पंचायत के गोगा का गुड़ा गांव का मामला,घरों में बिजली नहीं आर्ई और डेढ़ साल से आ रहे बिल

WhatsApp Image 2023 07 10 at 6.57.00 PM

उदयपुर। घरों तक अभी तक बिजली कनेक्शन नहीं हुआ, खंभों पर बिजली के तार नहीं आएं। लेकिन पिछले डेढ़ साल से विभाग बिजली का बिल भेज रहा है। ये मामला वाणियातलाई पंचायत के गोगा का गुड़ा गांव का। जनता सेना राजस्थान की जन संवाद यात्रा के दौरान पूर्व विधायक रणधीर सिंह भीण्डर को ग्रामीणों ने इस समस्या से अवगत करवाया। जन संवाद यात्रा सोमवार को वाणियातलाई पंचायत क्षेत्र में पहुंची। इसके अलावा आड़ापंथ गांव में सरकार द्वारा प्राथमिक स्कूल को बंद कर दिया, जिससे बच्चों को तीन किमी दूर वाणियातलाई पैदल जाना पड़ता है। इसके अलावा गांव में सड़क, पानी की समस्या से भी अवगत करवाया।

बारिश के बीच भी गांव-गांव पहुंच करके किया संवाद

जन संवाद यात्रा सोमवार को वाणियातलाई पंचायत के गोगा का गुड़ा, फलाडोर, आड़ापंथ, नारदा, गुंदला, खन्याखेत, सगतपुरा, कड़ेचा, बड़किया खेड़ा, भूणातालाब, वाणियातलाई गांव में पहुंची। यात्रा के दौरान जमकर बारिश हो रही थी, उसके बावजूद भी पूर्व विधायक रणधीर सिंह भीण्डर गांव-गांव पहुंच करके लोगों से संवाद किया। इस दौरान युवाओं ने रोजगार के लिए भीण्डर क्षेत्र में औद्योगिक इकाइयां स्थापित करने की भी मांग रखी।

WhatsApp Image 2023 07 10 at 6.57.00 PM 1

महिलाओं ने बताई समस्याएं

इन गांवों में महिलाओं ने दीपेंद्र कुंवर भीण्डर को विभिन्न समस्याओं से अवगत करवाया। महिलाओं ने गांव में आंगनबाड़ी खोलने की मांग रखी। यात्रा में वाणियातलाई सरपंच गोवर्धन लाल रावत, मण्डल अध्यक्ष कमलेंद्रसिंह शक्तावत, पूर्व सरपंच किशन सिंह शक्तावत, प्रदेश महामंत्री पारस नागौरी, भीण्डर प्रधान हरिसिंह सोनीगरा, भीण्डर नगर पालिका अध्यक्ष निर्मला भोजावत, यशवंत सिंह चौहान, विपुल पुजारी आदि उपस्थित थे।

WhatsApp Image 2023 07 10 at 6.57.01 PM

आज कुण्डर्ई क्षेत्र में पहुंचेगी यात्रा

जन संवाद यात्रा मंगलवार को कुण्डर्ई पंचायत क्षेत्र में पहुंचेगी। संग्रामपुरा, कुराबडिया भेरुजी, गोटिपा, काकड़ियों का खेड़ा, सालमपुरा-दर्जातलाई, कोसा का कुंआ, धोलामगरा, भमेला, नाहरपुरा, पचानपुरा, पदमाखेड़ा, रेलातो का खेड़ा, जलिया बावड़ी, कुण्डर्ई में पहुंचेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *