ब्रजभूमि कल्याण परिषद व सनातन धर्म यात्रा समिति भरतपुर ने निकाली तिरंगा यात्रा

ब्रजभूमि कल्याण परिषद

भरतपुर : ब्रजभूमि कल्याण परिषद व सनातन धर्म यात्रा समिति भरतपुर के कार्यकर्ताओ ने पंचायत समिति सेवर से टेक्नोलॉजी पार्क तक तिरंगा यात्रा का आयोजन अनिल भारद्वाज प्रदेश महासचिव ब्रजभूमि कल्याण परिषद व आलोक शर्मा ज़िला संरक्षक ब्रजभूमि कल्याण परिषद संयोजक सनातन धर्म यात्रा समिति के नेतृत्व में किया गया। इस अवसर पर अनिल भारद्वाज ने कहा कि आज के दिन 18 जून को हल्दीघाटी युद्ध हुआ जो हिन्दुजा सूरज महाराणा प्रताप के रण कौशल उनके स्वाभिमान वीरता राष्ट्रप्रेम के साथ साथ उनके चेतक घोड़े की स्वामी भक्ति की याद दिलाता है। आलोक शर्मा के कहा कि महाराणा प्रताप हर युवा के आदर्श होने चाहिए और हल्दी घाटी की मिट्टी को शीश पर लगा कर प्रणाम करना चाहिए। हल्दी घाटी भारत का स्वाभिमान है।

लोकेश सिंघल संभाग महासचिव ब्रजभूमि कल्याण परिषद ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव पर महापुरुषों की जीवनी व देश के गौरवपूर्ण क्षणों को याद करना हमारा उद्देश्य है। देवाशीष भारद्वाज प्रान्त सयोजक भारतीय चरित्र निर्माण संस्थान ने बताया कि 18 जून से 27 जून तक युवाओ के चरित्र निर्माण के विभिन्न कार्यक्रम भरतपुर ज़िले में किये जा रहे है। जिसमे सनातन धर्म यात्रा सिमिति 21 जून से दोपहर 1 बजे से पूज्य संत संतोष सागरजी महाराज श्रीमद्भागवत गीता महायज्ञ के साथ साथ युवाओ को वेदांत का ज्ञान गीता अध्ययन संकल्प के साथ निशुल्क गीता वितरण युवाओ को भारतीय प्राचीन साहित्य के साथ-साथ विश्व प्रसिद्ध साहित्यिक पुस्तको प्रतियोगी परीक्षाओं विद्यार्थी के लिए उपयोगी सद साहित्य का दर्शन श्रीहरिदत्त महा विद्यालय के पुस्तकालय प्रवन्धक समिति द्वारा किया जाएगा।

तिरंगा यात्रा में इंदूशेखर शर्मा प्रदेश अध्यक्ष विप्र फॉउंडेशन युवा प्रकोष्ठ के कहा कि अरुणाचल प्रदेश में विशाल भगवान परशुराम 51 फिट मूर्ति के साथ परशुराम तीर्थ का निर्माण समस्त सनातनी भारतीयों द्वारा किया जा रहा है। जिस में सीधे ऑन लइन पेटीएम एकाउंट नम्बर द्वारा अपना आर्थिक सहयोग हर जाति बिरादरी पंथ सम्प्रदाय अपनी स्वेच्छा से करने का विन्रम अनुरोध किया। यात्रा में नेत्र कमल मुदग्गल, गीतम शर्मा, दया चंद पचौरी, अनिल शर्मा पार्षद, जितेंद्र शर्मा अनाह वाले, विनोद चतुर्वेदी, गिरीश कुमार, संजय डांगी, महेश सिंह, दिनेश सिंह, रविकांत गुप्ता, चरण सिंह सैनी, रवि धानोता, अतुल शर्मा, राहुल तंवर अवार, अजीत भारद्वाज दौलत आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *