जयपुर। विप्र फाउंडेशन की ओर से 1 मई को जयपुर के विभिन्न क्षेत्रों में लगाये जाने वाले रक्तदान शिविरों के लिए जयपुर के प्रमुख देवालयों के महंत- संतों ने भी रक्तदान को जीवनदान बताते हुए आमजन से अधिक से अधिक रक्तदान की अपील की है। रक्तदान की संयुक्त अपील जारी करने वालो में गोविंददेवजी मंदिर के युवाचार्य महंत मानस गोस्वामी, घाट के बालाजी के महन्त सुदर्शनाचार्य जी महाराज, मंदिर श्री गोपीनाथजी के महन्त सिद्धार्थ गोस्वामी शामिल हैं। इन संतों ने रक्तदान के पोस्टर का भी विमोचन किया।
गोविंददेवजी मंदिर में चल रही भागवत कथा स्थल पर जलदाय मंत्री डॉ. महेश जोशी ने भी लोगों से रक्तदान की अपील की। इस अवसर पर विफा जोन प्रदेशाध्यक्ष राजेश कर्नल, प्रदेश सचिव प्यारेलाल व पुष्पेंद्र शर्मा, हैरिटेज अध्यक्ष शिव मोहन शर्मा, एडवोकेट अनिल शर्मा उपस्थित थे। इस बीच विफा केंद्रीय परियोजना समिति के चेयरमैन महावीर प्रसाद शर्मा मुंबई ने मुरलीपुरा में रक्तदान शिविर स्थल गौड़ विप्र भवन में तैयारियों का जायजा ले फ्लैक्स का अनावरण किया। उनके साथ राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य तरुण भारती भी मौजूद थे।