जयपुर। भाजपा ने डेमेज कन्ट्रोल करते हुए धरियावद से बागी कन्हैया लाल मीणा को मनाने में कामयाबी हासिल कर ली। पूर्व विधायक स्व.गौतमलाल के सुपुत्र कन्हैया लाल बागी रूप से चुनाव मैदान में डटे थे। उन्हें संगठन में प्रदेश मंत्री का पद दिया गया है।
पूर्व प्रधान कन्हैया लाल के अब मैदान से हटने के ये पुख्ता संकेत माने जा रहे हैं। अब धरियावद में कांग्रेस भाजपा के बीच प्रमुख मुकाबले के आसार है, हालांकि बीटीपी का उम्मीदवार मुकाबले को त्रिकोणीय बना सकता है। दूसरी तरफ वल्लभनगर में मुकाबला अभी भी जनता सेना व भाजपा के बागी उदयलाल डांगी के कारण चतुष्कोणीय बना हुआ है।भाजपा के वरिष्ठ नेता बागी बने डांगी को मनाने में भी जुटे हैं।