जयपुर: राजस्थान में हुए रीट पेपर लीक प्रकरण के मास्टरमाइंड बत्तीलाल को स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप( SOG ) की टीम ने केदारनाथ से गिरफ्तार कर लिया है। विपक्ष बत्तीलाल की गिरफ्तारी को सिर्फ एक औपचारिकता बता रहा है। राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि पेपर लीक प्रकरण में बोर्ड अध्यक्ष समेत कई राजनेता शामिल है। लेकिन एसओजी की टीम उन पर कोई कार्रवाई नहीं करेगी। इस पूरी प्रक्रिया में एसओजी की टीम बत्तीलाल को प्यादे की तरह इस्तेमाल करेगी और सारे आरोप उस पर ही लगा देगी। ऐसे में पूरे मामले की सीबीआई जांच होनी चाहिए।
सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि प्रदेश के 26 लाख युवाओं का भविष्य रीट से जुड़ा हुआ है। ऐसे में सरकार द्वारा इस पूरे प्रकरण की सिर्फ सीबीआई से जांच करवाई जानी चाहिए। तभी इस पूरे प्रकरण में लिप्त बड़े आरोपियों पर भी कार्रवाई हो सकेगी। मीणा ने कहा कि 15 दिन बाद ही सही एसओजी ने बत्तीलाल को गिरफ्तार किया है। यह अच्छा कदम है। लेकिन यह कार्रवाई आगे तक होनी चाहिए। ताकि प्रदेश के लाखों बेरोजगारों को न्याय मिल सके।